Man live in garage in tent: एक ऐसा वायरस जिसने न सिर्फ देश को बल्कि एक समय पर पूरे विश्व को हिला कर रख दिया था। जी हाँ…! हम बात कर रहे हैं कोविड-19 कि साल 2020 में उत्त्पन हुआ ये वायरस इतना खतरनाक था कि इसने करोडो लोगो कि जाने ले ली. जिसके चलते कई लोगो ने अपने परिवार खोये अपने साथी खोये और कितनो ने अपने रोज़गार भी. आज भी लोग इस वायरस को याद करते हैं तो लोगो की रूह तक काँप जाती हैं.
ऑक्सीजन की कमी होने के कारण भी मरीजों की जान जा रही थी. लोगों के अंदर कोविड का डर बैठ गया था. पर धीरे-धीरे लोग इससे बाहर आ गए. अब शायद ही कोविड के केस सुनाई देते होंगे और मास्क तो ना के बराबर अब लोग लगाते हैं पर शायद लोगों के अंदर डर अभी भी बना ही हुआ है. इन दिनों एक व्यक्ति का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसने बताया कि उसे आज भी कोविड से डर लगता है और उसने इस चक्कर में अपना घर छोड़ दिया है.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर पर @Jason_gasdive नाम का अकाउंट है जो किसी शख्स का है. वो खुद को कोविड एजुकेशन एक्टिविस्ट (Covid Education Activist) बताता है. उसके अकाउंट पर कोविड (Man live in garage due to covid fear) से जुड़ी जानकारियां और डाटा देखने को मिलता है. हाल ही में उसने एक पोस्ट के जरिए ऐसा खुलासा किया जो सभी को चौंका रहा है. उसने बताया कि वो अपना घर छोड़कर गैरेज में रह रहा है क्योंकि उसे कोरोना वायरस से डर लगता है.
शख्स ने गैरेज में लगा डाला टेंट
I unfollowed when Naomi Wu mass blocked his followers. She’s usually a good judge of character.
This is my bed in the garage because my partner has dropped precautions
I take precautions 100% of the time. Don’t tell me that this hasn’t upended every fucking second of my life https://t.co/F7MkJWb9nD pic.twitter.com/A8ivdRtOZS
— Jason (he/him/ia) Ko Jason tāku ingoa (@Jason_gasdive) June 19, 2023
शख्स ने ट्वीट कर कहा- “यह गैरेज में मेरा बिस्तर है क्योंकि मेरे साथी ने कोविड से जुड़ी सावधानियों को बरतना छोड़ दिया है. मैं 100% सावधानी बरतता हूं. इससे मेरे जीवन का हर क्षण प्रभावित हुआ है. शख्स ने गैरेज के अंदर टेंट लगाया है और उसमें कई सुविधाएं देखने को मिल रही हैं. टेंट में एयर प्योरिफायर लगा है, अंदर बिस्तर बिछा है. उसके आसपास कई सामान रखे हुए हैं. शख्स ने उसी ट्वीट में कमेंट कर बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया में रहता है. उसने कहा कि आप पागल ही होंगे अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोविड खत्म हो गया है.
पोस्ट हो रहा है वायरल
इस पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसे ये टेंट और फिल्टर का आइडिया बहुत अच्छा लगा जो सस्ता भी है. एक ने शख्स को सुझाव दिया कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है, इम्यूनिटी बढ़ाकर भी बचाव किया जा सकता है. एक ने शख्स की तारीफ की, उसने कहा कि उसके मन में शख्स की बहुत इज्जत बढ़ गई है. एक ने कहा कि ये विकल्प बेकार लग रहा है, इससे अच्छा कोई और विकल्प सोचना चाहिए.