कोविड ने बिठाया शख्स के मन में ऐसा डर, कि घर नहीं बल्कि गैरेज में ही रहने लग गया ये व्यक्ति! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड ने बिठाया शख्स के मन में ऐसा डर, कि घर नहीं बल्कि गैरेज में ही रहने लग गया ये व्यक्ति!

ट्विटर पर @Jason_gasdive नाम का अकाउंट है जो किसी शख्स का है लेकिन इसमें खास बात हैं उसकी

Man live in garage in tent: एक ऐसा वायरस जिसने न सिर्फ देश को बल्कि एक समय पर पूरे विश्व को हिला कर रख दिया था। जी हाँ…! हम बात कर रहे हैं कोविड-19 कि साल 2020 में उत्त्पन हुआ ये वायरस इतना खतरनाक था कि इसने करोडो लोगो कि जाने ले ली. जिसके चलते कई लोगो ने अपने परिवार खोये अपने साथी खोये और कितनो ने अपने रोज़गार भी. आज भी लोग इस वायरस को याद करते हैं तो लोगो की रूह तक काँप जाती हैं. 
1688794147 nintchdbpict000573621286
ऑक्सीजन की कमी होने के कारण भी मरीजों की जान जा रही थी. लोगों के अंदर कोविड का डर बैठ गया था. पर धीरे-धीरे लोग इससे बाहर आ गए. अब शायद ही कोविड के केस सुनाई देते होंगे और मास्क तो ना के बराबर अब लोग लगाते हैं पर शायद लोगों के अंदर डर अभी भी बना ही हुआ है. इन दिनों एक व्यक्ति का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसने बताया कि उसे आज भी कोविड से डर लगता है और उसने इस चक्कर में अपना घर छोड़ दिया है.
1688794177 200330 dr cheng ew 211p
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर पर @Jason_gasdive नाम का अकाउंट है जो किसी शख्स का है. वो खुद को कोविड एजुकेशन एक्टिविस्ट (Covid Education Activist) बताता है. उसके अकाउंट पर कोविड (Man live in garage due to covid fear) से जुड़ी जानकारियां और डाटा देखने को मिलता है. हाल ही में उसने एक पोस्ट के जरिए ऐसा खुलासा किया जो सभी को चौंका रहा है. उसने बताया कि वो अपना घर छोड़कर गैरेज में रह रहा है क्योंकि उसे कोरोना वायरस से डर लगता है.
शख्स ने गैरेज में लगा डाला टेंट

शख्स ने ट्वीट कर कहा- “यह गैरेज में मेरा बिस्तर है क्योंकि मेरे साथी ने कोविड से जुड़ी सावधानियों को बरतना छोड़ दिया है. मैं 100% सावधानी बरतता हूं. इससे मेरे जीवन का हर क्षण प्रभावित हुआ है. शख्स ने गैरेज के अंदर टेंट लगाया है और उसमें कई सुविधाएं देखने को मिल रही हैं. टेंट में एयर प्योरिफायर लगा है, अंदर बिस्तर बिछा है. उसके आसपास कई सामान रखे हुए हैं. शख्स ने उसी ट्वीट में कमेंट कर बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया में रहता है. उसने कहा कि आप पागल ही होंगे अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोविड खत्म हो गया है.
पोस्ट हो रहा है वायरल
1688794220 d465b0ad40e0f75a764375a8dc6d9130
इस पोस्ट को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसे ये टेंट और फिल्टर का आइडिया बहुत अच्छा लगा जो सस्ता भी है. एक ने शख्स को सुझाव दिया कि पैनिक करने की जरूरत नहीं है, इम्यूनिटी बढ़ाकर भी बचाव किया जा सकता है. एक ने शख्स की तारीफ की, उसने कहा कि उसके मन में शख्स की बहुत इज्जत बढ़ गई है. एक ने कहा कि ये विकल्प बेकार लग रहा है, इससे अच्छा कोई और विकल्प सोचना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।