दिल्ली मेट्रो के बारे में क्या ही कहना? आए दिन वह लोगों द्वारा की गई अजीबोगरीब हरकतों के कारण चर्चा में रहती है। अब मेट्रो से जुड़ी ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कपल को किस करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि ये सीन दिल्ली मेट्रो का नहीं बल्कि बेंगलुरु मेट्रो का है। इस आपत्तिजनक वीडियो के सामने आने के बाद से कई लोगों ने इनपर कार्रवाई की बात कही तो किसी ने कपल के वीडियो बनाने को गलत बताया है।
मेट्रो में किस करता दिखा कपल
दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स पर ये वीडियो @Sam459om ने शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कपल मेट्रो में एक दूसरे को किस कर रहा है। वीडियो में कपल एक दूसरे को हग करता हुआ दिखाई दे रहा है और लड़की,लड़के को चूम रही है। पब्लिट प्लेस में ये हरकत करने का वीडियो बेंगलुरू मेट्रो का है। क्लिप शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘नम्मा मेट्रो में क्या हो रहा है, धीरे-धीरे बेंगलुरु मेट्रो दिल्ली मेट्रो में तब्दील होती जा रही है। उन पर कुछ कार्रवाई करें। लड़की सचमुच लड़के को चूम रही है’।
Hey @OfficialBMRCL @NammaMetro_ @BlrCityPolice
what happening in Namma metro
slowly Bangalore metro are turning into Delhi metro
Take some action on them
The girl was literally kissing the boy pic.twitter.com/p3pdi2vM7I— KPSB 52 (@Sam459om) May 5, 2024
ये वीडियो @Sam459om ने शेयर किया है।
पुलिस का आया जवाब
बेंगलुरु पुलिस ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर इस शख्स द्वारा की गई शिकायत पर संज्ञान लिया। बेंगलुरु पुलिस ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘DM के जरिए से अपना कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करें’। हालांकि ये वीडियो कब बनाया गया इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन ये 5 मई को एक्स पर शेयर किया गया है।
यूजर्स ने भी कि कार्रवाई की मांग
वीडियो पर कई कमेंट कर कई यूजर्स ने कपल पर कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर आप किसी बच्चे या बड़े के साथ ट्रैवल करते हैं और ये सीन देखें तो कैसा लगेगा? ऐसी हरकतें पब्लिक में नहीं होनी चाहिए’। वहीं, अन्य ने लिखा, ‘इस शख्स ने एक नागरिक के रूप में सही काम किया है, अगर आप ये सब करना चाहते हैं तो किसी प्राइवेट जगह पर जाए’। हालांकि कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि बिना परमिशन के आपको वीडियो रिकॉर्ड नहीं करना चाहिए था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।