Good Luckबैठे-बिठाए कपल की चमकी किस्मत, 14 करोड़ का मिला घर लेकिन शिफ्टिंग के समय उड़ गए होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

good luckबैठे-बिठाए कपल की चमकी किस्मत, 14 करोड़ का मिला घर लेकिन शिफ्टिंग के समय उड़ गए होश

प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि वे इतना पैसा कमा पाएं कि एक आरामदायक जिंदगी जी सकें, इसके अलावा वे एक आलिशान घर की भी ख्वाइश रखते है, जिसमें सारी सुविधाएं हो। कहा जाए तो इंसान उस हर चीज़ की कामना करता है, जो प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत होती है। अब जारा सोचिए की आपको ये ही सारी सुविधाएं घर बैठे-बिठाए मिल जाएं तो आप शायद सोचने लगेंगे कि ये एक सपना है। लेकिन अब एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है, जिसमें एक कपल की ऐसी किस्मत चमकी की उन्हें घर बैठ ही 14 करोड़ का आलीशान घर मिल गया। लेकिन बंगले के बाद जो कपल ने देखा, उससे उनके होश ही उड़ गए।

0 Couple who won C2 A322m home in lottery say entire process has been a nightmare

एक रिपोर्ट के मुताबिक केविन और एंड्रिया ग्रिफिन नाम के ऑस्ट्रेलियन कपल पिछले एक साल से Portelli के बिजनेस LMCT+ का सदस्य है। उन्होंने इसी के ज़रिये एक घर जीता था, जो 1.4 मिलियन पाउंड स्टर्लिंग यानि इंडियन करंसी में करीब 14,13,55,260 रुपये का था। एंड्रिया और केविन इसे देखकर इतने खुश हो गए कि उन्होंने फटाफट यहां शिफ्ट होने की भी प्लानिंग कर ली। लेकिन कहते है न कि जब सब कुछ जल्दी-जल्दी बदल रहा होता है तो कहीं न कहीं ये कोई गड़बड़ी होती है। अब ऐसा ही हुआ कपल के साथ भी।

2b29dba78332be74ff0439813f0c539a

दरअसल, कपल जब अपने नए घल पर शिफ्ट होने के लिए पहुंचा तो हंका-बंका रह गया, क्योंकि घर से करीब 33 लाख 43 हज़ार का सामान गायब था। जिसके बाद उन्होंने घर के मालिक पर आरोप लगाया कि वो सारा सामान चुरा ले गया, हालांकि इस पर जो जवाब मिला, उसे सुनकर कपल और भी ज्यादा कनफ्यूज़ हो गया।

515f4be235abfd6029687a6e4f6f4c98

बता दें, जब घर का सारा सामान कहां गया है, ये जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे गये तो पता चला कि खुद पोर्टेली यानि घर के मालिक को अपने कुछ लोगों के साथ घर से मीटर स्मोकर, ट्रेडमिल, किचन का सामान, लॉनमोअर्स और वाइन हटा लिए थे। इस घटना पर पोर्टेली ने एक वीडियो के ज़रिये बताया कि सामान इस घर के साथ नहीं मिलना था। हालांकि वीडियो में इसे दिखाया गया था। उसका कहना था कि नियम और शर्तों में ये बात लिखी हुई थी कि घर फुली फर्निश्ड होगा लेकिन अपनी पर्सनल चीज़ें देना या न देना मेरे ऊपर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।