GPS फॉलो करते-करते कपल पहुंच गया ऐसी जगह, कार की खिड़की से कूदकर बचानी पड़ी जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

GPS फॉलो करते-करते कपल पहुंच गया ऐसी जगह, कार की खिड़की से कूदकर बचानी पड़ी जान

बारिश के बीच कार चलाते हुए कपल GPS फॉलो करते-करते समुद्र पहुंच गए और पानी में फंस गए।उनकी

मानसून के आते ही बारिश की वजह से कुछ इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर बाढ़ की कई तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल रही है। तेज पानी की रफ्तार से कई घर और कारें बह गई। इंटरनेट पर लोग सहित गाड़ियों के बह जाने के कई वीडियो पिछले काफी वक्त से वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद आप फोन के जीपीएस का इस्तेमाल करने से पहले कई दफा सोचेंगे।
1689591471 100046159
आज आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसमें लोग बाढ़ की वजह से नहीं, बल्कि मोबाइल में जीपीएस फॉलो करते-करते पानी में बहने लगे। भले ही ये बात सुनने में थोड़ी में अजीब लग रही है मगर ये सच है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वो वीडियो काफी खतरनाक है जिस पर ढेरों लोग कमेंट कर रहे हैं।
1689591442 357814031 659789172676096 6744521083147067538 n
ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि आज के दौर में कोई भी शख्स बिना मोबाइल फोन के नहीं रह सकता है। मोबाइल तो मानें लोगों के लिए उनके जीने की वजह बन चुका है। आजकल हर एक काम के लिए लोग अपने फोन पर ही निर्भर हो गए हैं। ना सिर्फ चैटिंग बल्कि आज के दौर में लोग फोन से ही खाना ऑर्डर करते है।

फोन होने की वजह आजकल लोगों को नंबर तक याद भी रहते हैं जिसके वजह से कई बार मुश्किलें भी खड़ी हो जाती हैं। अब अगर किसी शख्स को नई जगह पर जाना होता है, तो वो अपने फोन से जीपीएस ऑन करके चला जाता है। मगर ऐसा करना कई बार मुश्किल में भी डाल देता है। वायरल हो रहे वीडियो में एक कार पानी में फंसी दिखाई दे रही है जिसमें एक कपल भी है।
1689591488 hawaii tourist drove into harbor 050423 e2533e0204094fe88b6e912abb3e6628
दरअसल, ये कपल मोबाइल जीपीएस ऑन कर ट्रेवल कर रहा था और उसकी वजह से वो गलत जगह पर पहुंच गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बीच कार चलाते हुए कपल जीपीएस फॉलो करते-करते समुद्र पहुंच गए और पानी में फंस गए। उनकी आधी कार पानी में डूब गई थी। जब स्थानीय लोगों की नजर इस कपल पर पड़ी। तब उन लोगों ने उन्हें कार की खिड़की से बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।