इस शख्श ने लोगों से दूर रहने का निकाला एक धासू आईडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्श ने लोगों से दूर रहने का निकाला एक धासू आईडिया

सोशल गैदरिंग के बजाए अब यह दौर सोशल डिस्टेंसिंग का आ गया है। लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार

सोशल गैदरिंग के बजाए अब यह दौर सोशल डिस्टेंसिंग का आ गया है। लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने की आदत अगर कोरोना को हराना है तो अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा इन्हें बना लें। लेकिन कई लोग हैं तो जरूरी सामान खरीदने लॉकडाउन के दौरान बाहर जा रहे हैं।
1586256502 social distance
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कई जगहों पर उनसे कराया जा रहा है। इसी बीच लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए एक शख्स ने जुगाड़ निकाल लिया है। सोशल मीडिया की जनता इस शख्स के जुगाड़ की दीवानी हो गई है और इनसे बनवाने का अनुरोध कर रही है। 
इसे बनाने में नहीं आतो कोई खर्चा


ट्विटर पर @RishiMajumder नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया। वीडियो के साथ कैप्‍शन में उन्होंने लिखा,खुद के लिए एक बना रहा हूं। बता दें कि पश्चिम बंगाल का यह वीडियो है। वीडियो में शख्स बंगाली में कह रहा है कि बाजार से वह आया है और लोग उसे दूर रहें इसलिए ऐसा जुगाड़ उसने बनाया है। 
अपने पापा के लिए मुझे चाहिए


देसी जुगाड़

बुरा नहीं है आइडिया

दादा खूब भालो

लगातार कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं। इससे संक्रमित अब तक 4,426 लोग हो गए हैं। वहीं 114 लोगों की मौत हुई है। जबकि 326 लोग स्वस्‍थ हो गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।