गायक नरेंद्र चंचल ने कोरोना वायरस पर गाया भजन, माता से पूछा- 'कित्थों आया कोरोना', वायरल वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गायक नरेंद्र चंचल ने कोरोना वायरस पर गाया भजन, माता से पूछा- ‘कित्थों आया कोरोना’, वायरल वीडियो

लोगों को बरतने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया पर इसी बीच एक वीडियो सामने आया था।

कोरोना वायरस के लगातार मामले देश भर में सामने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को कुछ सावधानियां स्वास्‍थ्य विभाग द्वारा लोगों को बरतने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया पर इसी बीच एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में कोरोना वायरस को भगाने के लिए कुछ महिलाएं गाना गाती दिखाई दे रही थीं। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर मलिका दुआ ने साझा किया है। 
1584263225 women sing song
भजन गायक नरेंद्र चंचल इस वीडियो में भजन गाते दिखाई दे रहे हैं। इस भजन में उन्होंने स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुन्या और कोरोना वायरस की बात कही है। कोरोना वायरस की बात करते हुए उन्होंने भजन में कहा, कित्‍थों आया कोरोना। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वह भजन गाते हैं बाकी के लोग उनके पीछे-पीछे गाना शुरु कर देते हैं। 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक दिन पहले पोस्ट किया गया है और 1 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को अब तक लोग देख चुके हैं। हालांकि इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने इस वीडियों पर कमेंट करते हुए कहा, ओह, मुझे नहीं पता था कि असल में यह ऑरिजनज है। जबकि अन्य यूजर ने कहा, कुछ भी हो रहा है। इस पर एक और यूजर ने कहा, आज के लिए इंटरनेट का इतना इस्तेेमाल काफी है। 
1584263261 narendre chanchal
इस भजन का एक वीडियो को यूट्यूब पर भी पोस्ट किया गया है। स्वास्‍थ्य विभाग द्वारा कोरोनावायरस को रोकने के लिए दी गई एडवायजरी को बताया गया है। सेनेटाइजर के इस्तेमाल से लेकर नियमित रूप से हाथ धोने तक के बारे में इस भजन में बताया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।