इस कॉमेडियन ने बिना राजनीतिक बैकग्राउंड के बाद उक्रेन में 73% वोटों से जीता राष्ट्रपति चुनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस कॉमेडियन ने बिना राजनीतिक बैकग्राउंड के बाद उक्रेन में 73% वोटों से जीता राष्ट्रपति चुनाव

यूक्रेन के कॉमेडियन वोलोडिमायर जेलेंस्की ने देश के राष्ट्रपति चुनाव में भारत अंतर से जीत दर्ज कर दी

यूक्रेन के कॉमेडियन वोलोडिमायर जेलेंस्की ने देश के राष्ट्रपति चुनाव में भारत अंतर से जीत दर्ज कर दी है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अुनसार, जेलेंस्की जिनके पास कोई भी राजनीतिक अनुभव नहीं है और उन्होंने इस चुनाव में 73 प्रतिशत वोट प्राप्त किए हैं। जेलेंस्की ने वर्तमान के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को इस चुनाव में हराया है।

ukraine 1 ap er

41 साल के कॉमेडियन-अभिनेता जेलेंस्की को सर्वेंट ऑफ द पीपुल नाम के एक राजनीतिक व्यंग्य नाटक में अभिनय करने के लिए मशहूर हैं जिसमें उनका किरदार गलती से यूक्रेन का राष्ट्रपति बन जाता है। वोलोडिमायर जेलेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा। मैं अभी तक आधिकारिक तौर पर राष्टï्रपति नहीं बना हूं। लेकिन यूक्रेन के नागरिक के रमप में मैं सोवियत संघ के सभी देशों से कहना चाहता हूं हमें देखें। कुछ भी संभव है।

cb25dc570a4a4599b6b65e1b4bf3aa27 18

जेलेंस्की की इस जीत को सामाजिक अन्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जीत और पूर्वी यूक्रेन में रूसी समर्थित अलगाववादियों के साथ युद्ध के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें लगभग 13,000 लोगों की मौत का दावा किया गया है। मतदान केपरिणाम घोषित होने के तुरंत बाद, ट्विटर पर बधाई संदेश देने शुरू कर दिए।

afp 1fs4tg e1555699621949

जेलेंस्की के राजनीतिक अभियान ने पारंपरिक तरीको को खत्म कर दिया तो वहीं उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील कॉमेडी और सोशल मीडिया के जरिए की। जिसका परिणाम हम सबके सामने है।

p07733bv

इस बड़ी जीत पर लोगों ने बधाई दी जेलेंस्की को

#1

Screenshot 23 3

#2

Screenshot 24 1

#3

Screenshot 25 1

#4

Screenshot 26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।