Colombia: दबादब भरी Bus में महिला ने करी ऐसी हरकत, लोगों ने दिए Weird एक्सप्रेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Colombia: दबादब भरी Bus में महिला ने करी ऐसी हरकत, लोगों ने दिए Weird एक्सप्रेशन

सोशल मीlडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होती है। वहीं इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि महिला बस की सीट पर बैठी हुई है और वैक्सीन करते हुए नजर आ रही है। बता दें बस पूरी तरह से दबादब भरी हुई है। वहीं वे महिला अपने पैर पर वैक्स स्ट्रिप्स लगा रही है।

Untitled Project 2023 10 26T090128.745

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें यह मालूम नहीं होता कि कब कहां कैसे काम करना चाहिए। हर जगह पर जैसे हर तरह के कपड़े नहीं पहने जा सकते ठीक उसी तरह से हर जगह पर काम नहीं किए जा सकते। सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब वीडियो देखे होंगे लेकिन इन दिनों जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है उसे देखने के बाद यकीनन आपका दिमाग खराब हो जाएगा।

Untitled Project 2023 10 26T090322.654

दरअसल इस वीडियो में एक महिला दबादब भरी बस में वैक्स करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला बस की सीट पर बैठी हुई है और अपने पैर पर सेक्स वैक्स स्ट्रिप्स लगा रही है जब वह यह काम करती है तो बस में मौजूद सभी लोगों की नजर उसी पर टिकी हुई है। महिला फोन पर किसी से बात करते-करते वैक्सीन कर रही है महिला की यह हरकत देखकर आसपास  मौजूद सभी लोग दंग रह गए हैं कुछ लोग तो बेड एक्सप्रेशन बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viste? (@aquilovisteprimero)

हालांकि बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोलंबिया के बोगोटा बोगोटा से सामने आया है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि यह पूरी तरह से स्क्रिप्ट है और वीडियो बनाने वाला भी महिला का ही कोई जानने वाला है। महिला ने सिर्फ रील बनाने के मकसद से ही बस में वैक्सिंग करने का नाटक किया। वीडियो को काफी व्यूज आएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।