इंसान के शरीर का हर अंग बहुत जरूरी और संवेदनशील होता है। आंख, कान, नाक, हाथ और पांव यह सभी ही बहुत जरूरी के साथ संवेदनशील हैं। अगर एक छोटा सी भी चीज इंसान के कान में चली जाए तो खुजली के साथ-साथ परेशानी पैदा कर देता है। हालांकि किसी के कान में कॉकरोच चला जाए तो सोचिए क्या हालत हो जाएगी उस इसंान के कान की और उसकी। ऐसा ही मामला सामने आया है। यह घटना चीन में हुई है।
चीन के रहने वाले इस शख्स के दाहिने कान में सोते हुए दर्द उठ गया जिसके बाद उसने अपना कान डॉक्टर को दिखाया। जब उस शख्स के कान की जांच डॉक्टर ने की तो पता चला कि एक मादा कॉकरोच और उसके जिंदा 10 बच्चे कान में से निकले।
खबरों के मुताबिक ल्वू नाम का 24 साल का शख्स ग्वांगडोंग प्रांस के हुआंग जिले के सनेह अस्पताल में पिछले महीने डॉक्टर के नरा गसरञ नाक-कान-गले के डॉक्टर जिसे ईएनटी कहते हैं अस्पताल में उसके बाद ल्वू पहुंची। डॉक्टर के पास जाकर उसने कहा कि कान बहुत दर्द हो रहा है। उसने डॉक्टर को बताया कि कान में कोई खरोंचता और खाने जैसा महसूस होता है। ल्वू इस बात से बहुत ही परेशान हो गई थी।
डॉक्टर ने बताया कि कान के अंदर कॉकरोच के जीवति 10 बच्चे मुझे मिले जो कि इधर-उधर कान में घूम रहे थे। इसके साथ ही कान से एक काले और भूरे रंग की मादा कॉकरोच भी मिली। हालांकि कहा गया कि बच्चों का रंग हल्का और आकार छोटा मादा कॉकरोच से था।
ल्वू के कान से डॉक्टर ने बड़े आकार वानी मादा कॉकरोच चिमटी के जरिए निकाली उसके बाद बच्चे एक-एक करके कान से निकाले। चीन की स्थानीय मीडिया से बात करते हुए अस्पताल के ईएनटी प्रमुख ली जिन्युआन ने कहा कि अपने बिस्तर के पास ल्वू अधूरे भोजन के पैकेट रख देती है। इसी कारण से कॉकरोच जैसे जीव जंतु उसके कान में घुस गए।