10 कॉकरोच ने इस युवक के कान में बसाई हुई थी कॉलोनी, देखकर उड़ गए डॉक्टर के होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10 कॉकरोच ने इस युवक के कान में बसाई हुई थी कॉलोनी, देखकर उड़ गए डॉक्टर के होश

इंसान के शरीर का हर अंग बहुत जरूरी और संवेदनशील होता है। आंख, कान, नाक, हाथ और पांव

इंसान के शरीर का हर अंग बहुत जरूरी और संवेदनशील होता है। आंख, कान, नाक, हाथ और पांव यह सभी ही बहुत जरूरी के साथ संवेदनशील हैं। अगर एक छोटा सी भी चीज इंसान के कान में चली जाए तो खुजली के साथ-साथ परेशानी पैदा कर देता है। हालांकि किसी के कान में कॉकरोच चला जाए तो सोचिए क्या हालत हो जाएगी उस इसंान के कान की और उसकी। ऐसा ही मामला सामने आया है। यह घटना चीन में हुई है। 
1573382068 cockroach
चीन के रहने वाले इस शख्स के दाहिने कान में सोते हुए दर्द उठ गया जिसके बाद उसने अपना कान डॉक्टर को दिखाया। जब उस शख्स के कान की जांच डॉक्टर ने की तो पता चला कि एक मादा कॉकरोच और उसके जिंदा 10 बच्चे कान में से निकले। 
1573382147 ear
खबरों के मुताबिक ल्वू नाम का 24 साल का शख्स ग्वांगडोंग प्रांस के हुआंग जिले के सनेह अस्पताल में पिछले महीने डॉक्टर के नरा गसरञ नाक-कान-गले के डॉक्टर जिसे ईएनटी कहते हैं अस्पताल में उसके बाद ल्वू पहुंची। डॉक्टर के पास जाकर उसने कहा कि कान बहुत दर्द हो रहा है। उसने डॉक्टर को बताया कि कान में कोई खरोंचता और खाने जैसा महसूस होता है। ल्वू इस बात से बहुत ही परेशान हो गई थी। 
1573382184 female cockroach
डॉक्टर ने बताया कि कान के अंदर कॉकरोच के जीवति 10 बच्चे मुझे मिले जो कि इधर-उधर कान में घूम रहे थे। इसके साथ ही कान से एक काले और भूरे रंग की मादा कॉकरोच भी मिली। हालांकि कहा गया कि बच्चों का रंग हल्का और आकार छोटा मादा कॉकरोच से था। 
1573382220 cockroach childern
ल्वू के कान से डॉक्टर ने बड़े आकार वानी मादा कॉकरोच चिमटी के जरिए निकाली उसके बाद बच्चे एक-एक करके कान से निकाले। चीन की स्‍थानीय मीडिया से बात करते हुए अस्पताल के ईएनटी प्रमुख ली जिन्युआन ने कहा कि अपने बिस्तर के पास ल्वू अधूरे भोजन के पैकेट रख देती है। इसी कारण से कॉकरोच जैसे जीव जंतु उसके कान में घुस गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।