सिरदर्द से लेकर कब्ज तक इन बीमारियों से राहत दिलाता है लौंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिरदर्द से लेकर कब्ज तक इन बीमारियों से राहत दिलाता है लौंग

लौंग भारतीय मसालों का एक अहम हिस्सा है। खाने में लौंग स्वाद के साथ-साथ खुशबू भी बढ़ा देता

लौंग भारतीय मसालों का एक अहम हिस्सा है। खाने में लौंग स्वाद के साथ-साथ खुशबू भी बढ़ा देता है। इसके अलावा लौंग को दांत के दर्द में भी इस्तेमाल किया जाता है। कई बार लोगों को दांत के दर्द में लौंग का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
1566134143 clove
लौंग में कई औषधीय गुणों होते हैं जो दांत के दर्द के साथ कई समस्याओं में भी फायदेमंद होता है। रसोई में रखा ये छोटा सा लौंग आपको हेल्दी रखने में बहुत मददगार है। चलिए आपको बताते हैं कि यह आपकी सेहत और फिट रखने में कैसे मदद करता है। 
1. गैस और कब्ज

1566134190 gas kabj
गैस और कब्ज की समस्या में लौंग बहुत मददगार है। अगर आपको गैस और कब्ज है तो खाली पेट सुबह एक ग्लास पानी में लौंग के तेल की कुछ बूंदे डाल लें और उसे पिएं। इसके अलावा अगर आप साबुत लौंग भी खा लें तो वह बहुत फायदा देती है। 
2. पायरिया
1566134240 teeth
लौंग पायरिया की समस्या में भी फायदेमंद है। कई लोगों के मुंह से बदबू आती है इसके लिए आप सुबह साबुत लौंग चबाएं और यह लगतार दो महीने तक करें। इसके अलावा आप आधे कप पानी में तीन-चार लौंग उबाल लें और उस पानी से रोज सुबह कुल्ला करें उससे भी आपको फायदा मिलेगा। 
3. डायबिटीज

1566134268 diabetes patients
विटामिन के और जिंग, कॉपर और मैग्नेशियम जैसे मिनरल्स लौंग में होते हैं जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत सेहतमंद होते हैं। इसका सेवन करने से शरीर में डायबिटीज का लेवल कंट्रोल में रहता है। 3 से 4 लौंग को 15 मिनट के लिए एक गिलास गर्म पानी में डालकर रख दें। उसके बाद इस पानी का आप सेवन कर लें। ऐसा आप हर रोज करें। कुछ ही समय में आपको इसके फायदे दिखाई देंगे। 
4. सिरदर्द

1566134303 headache
कई लोगों को सिरदर्द की समस्या होती है। इसमें लौंग बहुत फायदेमंद होती है। लौंग में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं जो सिरदर्द से राहत दिलाते हैं। इसके लिए आप 4 से 5 लौंग को पीस लें और उसे एक साफ रुमाल में रख दें फिर उसे सूंघते रहें। इसके साथ ही आप इसके अंदर चुटकीभर कपूर और नारियल तेल मिला लें। उसके बाद सिर की इससे मालिश कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।