छठी कक्षा के छात्र ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा 'मेरा नाम भी भगवान है', अब लेटर हुआ वायरल, की ये मांग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छठी कक्षा के छात्र ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा ‘मेरा नाम भी भगवान है’, अब लेटर हुआ वायरल, की ये मांग

सामने आए लेटर के अनुसार उस पत्र में लिखा है, हेलो सर, मेरा नाम भगवान है। मैं छठी

एक छठी कक्षा के छात्र ने मुख्य सचिव के नाम एक पत्र लिखा जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लेटर में छात्र ने खुद को भगवान बताया है। अब मामला सामने आते है खुद मुख्य सचिव ने छात्र से मिलने की बात कही है। आपको बता दे तमिलनाडु के मुख्य सचिव थियोपायनबू रिटायर होने वाले हैं,  जिस कारण कुडुवनचेरी क्षेत्र के 6वीं कक्षा के एक छात्र ने उन्हें खुश करने के लिए एक भावनात्मक पत्र लिखा है। 
1688030683 untitled project (6)
अब छात्र का लिखा हुआ लेटर सभी के लिए चर्चा का विषय बनता जा रहा है। सामने आए लेटर के अनुसार उस पत्र में लिखा है, हेलो सर, मेरा नाम भगवान है। मैं छठी कक्षा में पढ़ रहा हूं। मेरे भाई का नाम आदित्य है। वह कॉलेज में पढ़ रहा है। मुझे अपने माता-पिता से पता चला कि आप काम से रिटायर होने वाले हैं। मेरी माँ और पिता ने मुझे अपना नाम दिया। मुझसे अक्सर कहा जाता है कि मुझे दूसरों के प्रति उतना ही दयालु और ईमानदार होना चाहिए जितना आप हैं।
1688030673 untitled project (4)
मैं भी वैसा ही बनने की कोशिश करूंगा। मैं आगे अच्छे से पढ़ाई करूंगा मैंने अपनी कुछ मज़ेदार कहानियाँ अपनी माँ से सुनीं। इयान और मेरे दोस्त शाम को खेलते थे। बरसात के दिनों में हमारी सड़क पर काफी गड्ढे हो जाते हैं। चलना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई लोग फिसल कर गिर जाते हैं। कृपया हमसे हमारी गली के लिए सड़क सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध करें। ऐसे में मुख्य सचिव ने इसमें लिखकर भगवान से मदद की गुहार लगाई है। 
1688030717 44fc0a7f6c5cd2ff49d8b22623abefa21686200496146108 original
फिलहाल छठी कक्षा के छात्र द्वारा लिखा गया यह पत्र इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बताया गया है कि छात्र के इस पत्र को देखने के बाद मुख्य सचिव ओयानबू आज दोपहर 3 बजे छात्र से मुलाकात करने वाले हैं। अब इस बारे में जिस किसी को पता चल रहा है, वो काफी सोच में है कि क्या उस छात्र का काम हो पाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।