गजब! गुजराती में 200 में से 211 और गणित में मिले 212 मार्क्स, बच्ची की मार्कशीट देख मचा बवाल-Class 4 Student In Gets 212 Out Of 200 In Primary Exam
Girl in a jacket

गजब! गुजराती में 200 में से 211 और गणित में मिले 212 मार्क्स, बच्ची की मार्कशीट देख मचा बवाल

Class 4 student in Gujarat gets 212 out of 200 in primary exam

परीक्षा के लिए सभी बच्चे जी जान लगाकर मेहनत करते हैं फिर वह कोई सी भी क्लास के क्यों न हो। क्योंकि प्रत्येक छात्र चाहता है कि उसके कक्षा में सबसे अच्छे नंबर आए। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी मार्कशीट के बारे में सुना है जहां किसी छात्र को अधिकतम से ज्यादा मार्क्स दिए गये हो? ये सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन अब ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां एक छात्र को दो सब्जेक्ट में 200 में से 211 और 212 नंबर मिले हैं।

Class 4 student in Gujarat gets 212 out of 200 in primary exam
Source- Google Image

छात्रा को मिले 200 में से 212 मार्क्स

बता दें, ये मामला गुजरात के दाहोद जिले में प्राइमरी स्कूल का है। जहां पढ़ने वाली चौथी क्लास की छात्रा वंशीबेन मनीषभाई को जब अपनी मार्क्सशीट मिली तो वो भी हैरान रह गई। क्योंकि उसने इन विषयों में अधिकतम से भी ज्यादा नंबर हासिल किए थे। वंशीबेन ने गुजराती विषय में 200 में 211 और गणित विषय में 200 में 212 नंबर हासिल किए थे। मालूम हो, रिजल्ट के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाएं जाने लगे।

Class 4 student in Gujarat gets 212 out of 200 in primary exam
Source-Google Image

ठीक कर मिला नया रिजल्ट

बाद में पता चला कि रिजल्ट तैयार करने के दौरान एक गलती हुई थी। इसके बाद एक संशोधित रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 190 अंक मिले थे। हालांकि अन्य विषयों पहले जैसे ही थे। नए रिजल्ट में वंशीबेन को 1000 में से 934 नंबर मिले हैं।

माता-पिता को रिजल्ट दिखाकर आई गलती सामने

स्कूल की ये गलती तब सामने आई जब वंशीबेन अपना रिजल्ट माता-पिता के पास लेकर गई। जब उन्होंने रिजल्ट देखा तब स्कूल की ये गलती का पता लगा। जिसके बाद स्कोरशीट में मार्क्स ठीक करके नई स्कोरशीट जारी की गई। इस गलती के जवाब में जिला शिक्षा अधिकारियों ने गलतियों का कारण निर्धारित करने और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक जांच शुरू की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।