चोरी की घटनाएं तो जैसे अब आम बात हो गई है। आए दिन किसी ना किसी शहर से चोरी का नया मामला सामने आ ही जाता है। आपने अक्सर कीमती चीजें जैसे सोने-चांदी गहने, मोबाइल, बाइक, कार, टीवी-अलमारी जैसी चीजों के चोरी होने की खबरें सुनी होगी। मगर इस बार गुजरात से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोगों को अपने कान पर यकीन नहीं होगा।
गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली 30 साल की महिला पिछले काफी दिनों से परेशान थी। दरअसल, उसके अंडर गारमेंट्स बीते कुछ वक्त से अचानक गायब हो रहे थे, जिससे वो तंग आ चुकी थी। ऐसे में चोर को पकड़ने के लिए महिला ने कुछ किया जिससे पता चल गया कि अंडर गारमेंट्स आखिर चोरी कौन कर रहा था। ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरुर है मगर सच है।
जी हां, अहमदाबाद में एक महिला के लगातार अंडर गारमेंट्स कोई चोरी कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के धंधुका तहसील के पक्षम गांव में रहने वाली महिला जब भी अपने कपड़े सुखाने के लिए डालती थी। उसके बाद उसके अंडर गारमेंट्स चोरी हो जा रहे थे। चोरी से परेशान होकर फिर महिला ने एक कैमरा लगा दिया।
जब अगली बार वो चोर महिला के अंडर गारमेंट्स चुराने आया तो उसकी फुटेज कैमरे में कैद हो गई। जब महिला ने कैमरा चैक किया तो उसे देखकर उसके होश ही उड़ गए। महिला ने जब कैमरे में चोर का चेहरा देखा तो वो हैरान रह गई क्योंकि चोर कोई और नहीं बल्कि उसका खुद का पड़ोसी था। इसके बाद महिला ने अगले दिन पड़ोसी पर नजर रखी।
26 जून को एक बार फिर पड़ोसी उसके अंडर गारमेंट्स चुराने आया तो महिला ने उसे रंगेरात पकड़ लिया। फिर महिला बिना कुछ सोचे-समझे उससे भीड़ गई। लेकिन उल्टा पडो़सी चोर ने महिला के साथ बदतमीजी और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महिला चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर उसके परिवारवाले वहां लाठी और लोहे की पाइप लेकर पहुंच गए। महिला के परिजनों ने आरोपी और उसके रिश्तेदारों पर हमला कर दिया और दोनों ही गुट आपस में भिड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने पूरे मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों के खिलाफ बवाल करने और नुकसान पहुंचाना का मामला दर्ज किया है। दूसरी तरफ चोरी करने आए शख्स और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी पड़ोसी पर बदतमीज़ी, नुकसान पहुंचाने और झगड़ा करने की धाराएं लगाई गई हैं।