Christmas Gifts Ideas : क्रिसमस पर बनें Secret Santa, बच्चों को दे ये शानदार Gifts - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Christmas Gifts Ideas : क्रिसमस पर बनें Secret Santa, बच्चों को दे ये शानदार Gifts

क्रिसमस पर बच्चों को दें ये अनोखे गिफ्ट्स, बनें उनका सीक्रेट सांता

Christmas celebration 3

हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है

gifts 3

लोग इस दिन एक दूसरे को क्रिसमस विश करते है और गिफ्ट एक्सचेंज करने के बाद साथ में इसे सेलिब्रेट करते है

secret santa

ऐसे में आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सीक्रेट सांता बन कर बच्चों को कौन से अलग-अलग गिफ्ट्स दे सकते हैं

dolls

अक्सर बच्चों को खिलौनों का बहुत शौक होता है। ऐसे में आप अपनी बेटी को गुड़िया या डॉल सेट और बेटे को रिमोट कार या फिर मोटरबाइक गिफ्ट दे सकते है

story books

कुछ बच्चों को आमतौर पर कहानियां पढ़ने का शौक होता है। तो ऐसे में आप अपने बच्चे को स्टोरी बुक गिफ्ट कर सकते है

water bottle

आप अपने बच्चे को डिज़ाइनर वाटर बोतल गिफ्ट कर सकते है। सर्दी हो या फिर गर्मी वाटर बोतल गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है

colour set

अक्सर बच्चों को कलर्स का बहुत क्रेज होता है। बच्चों को क्रिएटिव बनाने के लिए आप उन्हें अलग-अलग तरह के कलर दे सकते है जिनसे वह अपनी क्रिएटिविटी को सीधा दिमाग से कागज पर बना सके

Special Treats and Candy

बच्चों को चॉकलेट्स गिफ्ट करने का आईडिया सबसे अच्छा रहता है। हर बच्चे को चॉकलेट जरूर पसंद होती है साथ ही वह इनको खुशी से खाते भी है

clothes

अगर आपका बच्चा कपड़ों का शौकीन है तो आप उसको सर्दियों के सुन्दर और स्टाइलिश कपड़े भी गिफ्ट कर सकते है जो उसको सुंदरता के साथ गर्माहट का अहसास भी देंगे

Toys and Dolls

छोटे बच्चों को सॉफ्ट टॉयज बहुत अट्रैक्टिव लगते है इसीलिए आप अपने बच्चे को सॉफ्ट टॉय जैसे कि टेडी बेयर या फिर क्यूट पांडा भी गिफ्ट कर सकते है

Creative and Educational Games

बच्चों का दिमाग तेज़ और मेमोरी शार्प करने के लिए आप उनको बोर्ड गेम्स भी गिफ्ट कर सकते है। ठंड के मौसम में लूडो, चैस, कैरम और पैटर्न गेम्स के साथ पज़ल्स एक परफेक्ट ऑप्शन साबित होगा

home decoration ideaक्रिसमस सेलिब्रेशन की पार्टी के लिए इस तरह डेकोरेट करें अपना घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।