Christmas 2024: कहां से आए थे सांता और क्या है लाल सूट का Connection - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Christmas 2024: कहां से आए थे सांता और क्या है लाल सूट का Connection

Christmas 2024: असल में सांता क्लॉस कौन थे यह शायद बहुत कम लोगों को ही पता होगा…

santa claus 6

हर साल 25 दिसंबर को जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के अवसर पर क्रिसमस मनाया जाता है

क्रिसमस पर लोग जगह-जगह सांता क्लॉस बनकर घूमते हैं और गिफ्ट्स बांटते हैं। असल में सांता क्लॉस कौन थे यह शायद बहुत कम लोगों को ही पता होगा

santa claus 14

ईसाई मान्यताओं के अनुसार, सांता क्लॉस का असली नाम संत निकोलस था। संत चौथी शताब्दी के बिशप थे

santa claus 12

रात को अपना रूप बदलकर संत निकोलस गरीब और जरूरतमंदों की मदद किया करते थे, इसी वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते थे

santa claus 3

समय के साथ, सेंट निकोलस सांता क्लॉस नाम से जाने जाने लगे

santa claus 5

जिस लाल सूट को हम आज जानते हैं, उसे 1930 के दशक में कोका-कोला के विज्ञापन ने लोकप्रिय बनाया गया था, जिसे हैडन सुंडब्लोम ने डिजाइन किया था

santa claus 10

लाल रंग हमेशा से सांता का रंग नहीं था, लेकिन 20वीं सदी में कोका-कोला की मार्केटिंग स्ट्रेटजी के बाद ये काफी प्रचलन में आ गया

santa claus 4

1931 में, कोका-कोला के विज्ञापनों में सांता को लाल सूट में दिखाया गया था, जिसके बाद से लेकर आज तक लोग सांता को लाल सूट में ही देखते हैं

nail art 10क्रिसमस पर Try करें ये Nail Art Ideas, हाथों से नहीं हटेगी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।