Christmas 2024 Decoration Tips : क्रिसमस सेलिब्रेशन की पार्टी के लिए इस तरह डेकोरेट करें अपना घर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Christmas 2024 Decoration Tips : क्रिसमस सेलिब्रेशन की पार्टी के लिए इस तरह डेकोरेट करें अपना घर

क्रिसमस पार्टी के लिए घर को सजाने के बेहतरीन तरीके

Christmas celebration 4

हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्व रखता है

People Celebrate Christmas

लोग इस दिन एक दूसरे को क्रिसमस विश करते है और गिफ्ट एक्सचेंज करने के बाद साथ में इसे सेलिब्रेट करते है

People Celebrate Christmas 2

अगर इस साल आप भी क्रिसमस सेलिब्रेशन अपने घर में करने की सोच रहे है तो आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान टिप्स जिनको फॉलो कर आप भी अपने घर की शानदार डेकोरेशन कर सकते है

Christmas Tree 3

सबसे पहले तो आप अपने घर को सजाने के लिए अपनी चॉइस से बाजार से या फिर असली क्रिसमस ट्री अपने घर ला सकते है

Christmas celebration 3

इसके बाद घर लाए हुए क्रिसमस ट्री को अपनी पसंद के हिसाब से अलग-अलग रंगों के ग्लोब्स, शाइन वाले रिबन और चमकदार सितारों से सजाएं

People Celebrate Christmas 3

इसके बाद घर को एक शानदार लुक देने के लिए घर के बाहर और अंदर रंग-बिरंगे लैम्प्स और स्ट्रिंग लाइट्स से डेकोरेशन करें

People Celebrate Christmas 6

घर की दीवारों को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए क्रिसमस थीम की पेंटिंग्स या फिर पोस्टर्स का इस्तेमाल करें। साथ ही आप घर की दीवारों पर क्रिसमस कार्ड भी लगा सकते है

gifts 4

घर में अलग-अलग छोटे-बड़े गिफ्ट्स जगह-जगह पर रख कर आप इसको एक असली क्रिसमस पार्टी रूम का लुक दे सकते है

People Celebrate Christmas 4

अपने घर को और शानदार बनाने के लिए आप घर में सांता क्लॉस की मूर्ति रख सकते है या फिर एक सीक्रेट सांता बुलाने का ख्याल भी अच्छा रहेगा

People Celebrate Christmas 5

इसके बाद दिन को और मजेदार बनाने के लिए सीक्रेट सांता सबको गिफ्ट्स दें ऐसा भी आप एक अरेंजमेंट कर सकते है

Christmas Tree 6आखिर क्यों हैप्पी नहीं बल्कि बोला जाता है Merry Christmas?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।