इंडियन टीचर पर आया चीनी छात्रा का दिल, योग सीखते-सिखाते हुआ प्यार, फिर शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडियन टीचर पर आया चीनी छात्रा का दिल, योग सीखते-सिखाते हुआ प्यार, फिर शादी

चीन की रहने वाली हाऊ जोंग नाम की लड़की को छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश कुमार से प्यार

हिंदी-चीनी भाई भाई तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी हिंदी-चीनी पति-पत्नि सुना है। जी हां सोशल मीडिया पर एक ऐसे कपल की स्टोरी बहुत वायरल हुई थी। ये कपल इसलिए भी चर्चा का विषय बना गया था क्योंकि पति जहां भारत का रहने वाला है तो वहीं पत्नी चीन की रहने वाली है। इन दोनों की लव-स्टोरी काफी दिलचस्प है क्योंकि शादी से पहले ये दोनों टीचर और स्टूडेंट थे।
1684570262 fsdc
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि चीन की रहने वाली हाऊ जोंग नाम की लड़की को छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश कुमार से प्यार हो जाता है और फिर दोनों ने शादी कर ली। खास बात ये है कि लोकेश एक योगा टीचर हैं तो हाऊ जोंग उनकी स्टूडेंट थीं। योग सिखाते-सीखते दोनों के बीच कब प्यार हो गया। इन्हें मालूम ही नहीं चला। प्यार हो गया तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
1684570527 wdqwd
लोकेश ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी शेयर की थी। लोकेश छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला के रहने वाले हैं। चूंकि बचपन से ही उनकी दिलचस्पी योग में थी, इसलिए वो योग में पोस्ट ग्रैजुएशन करने के लिए हरिद्वार चले गए। फिर उन्हें चीन में एक भारतीय इंस्टीट्यूट में योगा टीचर की वैकेंसी होने के बारे में पता चला। फिर क्या, उन्होंने अप्लाई कर दिया और उनका सेलेक्शन भी हो गया।

 

चीन के बीजिंग स्थित योग इंस्टीट्यूट में उनकी मुलाकात हाऊ जोंग से हुई, जो वहां योग सीखने आती थीं। इस दौरान दोनों के बीच प्यार भी हो गया। मगर फिर उनके रिश्ते में थोड़ी कड़वाहट आई और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया। इस रिश्ते में हाऊ जोंग ने खुद लोकेश को प्रपोज किया था। लोकेश दिल्ली भी वापस लौट आए मगर यहां आने के बाद उन्हें हाऊ जोंग की बहुत याद आने लगी।
1684570279 ा
लोकेश ने फिर हाऊ जोंग को एक और मौका देने के बारे में सोचा। दूसरी बार उन्हें हाऊ जोंग के नेचर में काफी बदलाव भी देखने को मिला था।  साल 2019 में दोनों ने शादी रचा ली। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम रूसिया है।  दोनों पिछले 6 सालों से चीन में रह रहे हैं और उनकी शादी के लिए लोकेश के पिता भारत से चीन आए थे और दोनों कुछ टाइम के लिए इंडिया भी आए थे और काफी सारी जगहों पर घूमने भी गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।