चीनी कंपनी लाई बुज़ुर्गो के लिए आविष्कार, अब गिरने से नहीं टूटेगी बुजुर्गों की हड्डियां, जाने कैसे? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीनी कंपनी लाई बुज़ुर्गो के लिए आविष्कार, अब गिरने से नहीं टूटेगी बुजुर्गों की हड्डियां, जाने कैसे?

हाल ही में बुज़ुर्गो के लिए एक फरिश्ता बन कर आया ये नए आविष्कार जिसे चीन द्वारा किया

आज हम जो खा रहे हैं उसमे कितनी मिलावट हैं वह कितन प्यूर हैं इस बात की जानकारी तो हमें नहीं। बस ये सोच कर खा लेते हैं कि शायद इससे कुछ तो फायदा होगा ही। नहीं तो पहले के लोगो में जो जान उनके शरीर में जो फुर्ती हुआ करती थी उसकी तो बात ही निराली थी आज तो इंसान 30 का हुआ नहीं के उसकी हड्डिया कमज़ोर पड़नी शुरू हुई नहीं। 
1690004959 1013374 chinaold agepopulation
आज कल के लोगो में ना तो वो फुर्ती रही हैं ना ही वो बात क्योकि ये सब निर्भर होता हैं उनके खान-पान पर जो आज के समय में बिलकुल ही खत्म हो चूका हैं। और हड्डिया तो मानो जैसे गलनि ही शुरू हो गयी हैं और एक उम्र के बाद तो हाडियो में न तो जान बचती हैं और ना ही चलने की क्षमता। इसके लिए चाहे फिर कितना भी इलाज करवालो उम्र होने के बाद इंसान हार ही जाता हैं। और अगर उसमे कोई बुज़ुर्ग ब्यक्ति गिर जाए तो उसका तो मानो बेड पकड़ना निश्चित ही हैं। 
1690004982 d17e1a1e b928 11e9 8a88 aa6628ac896c
लेकिन अब चीन ने ऐसा जुगाड़ बना डाला है कि बुजुर्गों को गिरने से डर नहीं लगेगा। आपने आजतक कार में एयर बैग्स लगे देखे होंगे। ये एयर बैग्स एक्सीडेंट के समय कार की सीट के आगे अपनेआप खुल जाते हैं। इसकी वजह से एक्सीडेंट होने पर लोगों को कम चोट लगती है। चीन ने इसी तकनीक को इंसान के लिए बना डाला है। जी हां, एक चीनी कंपनी ने बुजुर्गों के लिए एयर बैग्स बनाए हैं। इसे पहनने के बाद जब कभी कोई बुजुर्ग नीचे गिरेगा, ये अपने आप खुल जाएंगे। इससे बुजुर्ग को चोट नहीं लगेगी और उसकी हड्डियां नहीं टूटेंगी। 
अब एक्सीडेंट पर होगा रोकथाम 

एक्सीडेंट के इस डर का खातमा करने के लिए अब चीनी कंपनी Suzhou Yidaibao Intelligent Technology ने इंसानों के लिए, खासतौर पर बुजुर्गों के लिए इस एयरबैग को बनाया है। जिससे अब उन्हें काफी मदद मिलने वाली हैं। साथ ही ये बिल्कुल कार के एयर बैग की तरह ही कारगर होगा। साथ ही इसका बड़ा लाभ होगा बुज़ुर्गो की सुरक्षा जिस तरह से कार के सामने लगे एयर बैग्स एक्सीडेंट में खुल जाते हैं, उसी तरह इंसानों के लिए बने ये एयर बैग्स भी उनके नीचे गिरने से पहले ही खुल जाएंगे, इससे गिरने के बाद बुजुर्गों को चोट नहीं लगेगी।
ऐसे होता हैं काम 
1690005028 video.euronews
तो अब बात करे इसे पहनने या यूज़ करने की तो बेल्ट जैसे इस बैग को बुजुर्गों को पहनाया जा सकता है। इस बेल्ट में एक छोटा सा डिवाइज लगा हुआ है। इसका नाम माइक्रो गयरोस्कोप है, जैसे ही इस डिवाइज को कोई गिर रहा है, ये झट से एयरबैग्स खोल देगा। चीन में इस अविष्कार की काफी ज्यादा जरुरत थी। इस समय चीन की आधी से ज्यादा जनसंख्या बुजुर्गों की है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए इसे बनाया गया है। इसे पहन लेने के बाद अब बुजुर्गों को गिरकर अपनी हड्डियां टूट जाने का डर नहीं सताएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।