बच्चा पैदा करने पर कर्मचारियों को कंपनी देगी 5 लाख रुपये, जानिए इस अनोखे ऑफर के पीछे की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्चा पैदा करने पर कर्मचारियों को कंपनी देगी 5 लाख रुपये, जानिए इस अनोखे ऑफर के पीछे की वजह

चीन की एक कंपनी ने कर्मचार‍ियों को अनोखा ऑफर दिया है. कंपनी 1 जुलाई से अपने उन सभी

दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जहां जनसंख्या नियत्रंण को लेकर वहां की सरकारें काम कर रही हैं। मगर कुछ ऐसे देश भी हैं जहां पर बढ़ती उम्र के मुकाबले जन्म दर में गिरावट आ रही है। चीन-जापान समेत कई ऐसे देशों में काम करने वाले लोग नहीं बचे। वहां की आबादी बूढ़ी होती जा रही है। चीन में जन्म दर में गिरावट को लेकर वहां की सरकार ही नहीं, बल्कि कंपनियां भी काफी परेशान हो चुकी हैं।
1688196078 importance of dad e2 80 99s health for healthy baby
ऐसे में इस संकट से निपटने के लिए सरकारें लोगों पर ज्यारदा बच्चे  पैदा करने का दबाव डाल रही हैं। कई जगहों पर लोगों को लाखों रूपये तक दिए जा रहे हैं। इसी बीच अब चीन की एक ट्रैवल कंपनी ने  अपने कर्मचारियों को एक ऐसा ऑफर दिया है जिसके बारे में शायद ही इससे पहले कभी किसी ने सुना होगा। इंस ट्रेवल कंपनी ने कर्मचारियों के लिए एक अनोखा ही ऑफर निकाला है।
1688196096 07 02 2023 newborn 2 23322557
दरअसल, कंपनी के मुताबिक, 1 जुलाई से वह अपने उन सभी कर्मचारियों को 50 हजार युआन यानी तकरीबन 5.66 लाख रुपये देने जा रही है, जो बच्चे  पैदा करेंगे। इसका मतलब है जितने बच्चे उतने 5 लाख रुपये। बता दें कि किसी भी निजी कंपनी की ओर से अब तक की यह सबसे बड़ी पहल है। ये ट्रेवल कंपनी अपने देश में जन्मइदर बढाने के लिए ऐसा कर रही है।
1688196104 newborn baby (1)
रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी के एक्जीोक्यूटिव चेयरमैन जेम्स लियांग ने कहा, मैंने हमेशा सुझाव दिया है कि सरकार ज्यारदा बच्चोंर वाले फैमली को हेल्प करे। उन्हेंक हर तरह से सुविधाएं दे, खासकर पैसे… ताकि युवाओं में ज्यारदा से ज्याचदा बच्चे  पैदा करने की इच्छा  हो। निजी कंपनियां इसमें अपने लेवल से भागीदारी जरूर करेंगी।
1688196121 08 10 2022 new born 23126337
उन्होंने आगे बताया कि हमने फैसला लिया है कि दुनियाभर में अपने कर्मचारियों के पैदा होने वाले हर बच्चेस के लिए 5 साल तक हम हर साल 10000 युआन देंगे। ये पेरेंट्स सब्िे पडी के तहत होगा। इस पर कंपनी 1 बिलियन युआन खर्च करने वाली है। चीन की जन्म दर पिछले साल गिरकर प्रति 1,000 लोगों पर 6.77 हो गई थी, जो 2021 में 7.52 थी. यह एक रिकॉर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।