बड़े ही मजेदार तरीके से कुत्ते को पहले दो चिम्पैंजी ने लगाया शैंपू, फिर ऐसे नहलाया, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़े ही मजेदार तरीके से कुत्ते को पहले दो चिम्पैंजी ने लगाया शैंपू, फिर ऐसे नहलाया, देखें वीडियो

अक्सर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो

अक्सर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो चिंपांजी और कुत्ते का है जिसमें एक कुत्ते को दाे चिंपांजी नहलाया रहे हैं। 
1565097692 chimpazee dog
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को केएफसी रेडियो ने पोस्ट किया है और कैप्‍शन में लिखा है कि ऐसी बेहतरीन नौकरी कहीं मौजूद नहीं है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुत्ते को पहले दोनों चिंपांजी ने शैंपू लगाया उसके बाद उन्होंने उसे रगड़ कर नहलाया।
1565097724 screenshot 1
उसके बाद वो दोनों चिंपांजी भी टब में नहाने के लिए घुस गए और शैंपु लगाकर खुद भी नहा लिए। इस वीडियो में इन तीनों के साथ एक शख्स भी दिखाई दे रहा है जो चिंपांजी की कुत्ते को शैंपू लगाने में मदद करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे देखकर कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस साल का यह वीडियो शानदार है। 

दूसरे यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, पहली बार बंदर और कुत्ते की लड़ाई नहीं, बल्की प्यार देखा है। सोशल मीडिया पर 2 अगस्‍त को यह वीडियो साझा किया यगा था। इस वीडियो पर अब तक 70 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।