Children Were Making Bomb After Watching Video: Youtube देख बम बनाने की कोशिश कर रहे थे बच्चे, तभी हो गया धमाका, 5 झुलसे
Girl in a jacket

Youtube देख बम बनाने की कोशिश कर रहे थे बच्चे, तभी हो गया धमाका, 5 झुलसे

Children Were Making Bomb After Watching Video

Children Were Making Bomb After Watching Video: एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ना है, कोई सब्जी बनाना सीखना है या फिर किसी विषय के बारे में जानकारी लेनी है तो ज्यादातर लोग यूट्यूब का ही सहारा लेते हैं। क्योंकि यूट्यूब पर सभी चीजों की जानकारी आसानी से मिल जाती है। लेकिन क्या हो अगर बच्चे इस प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा सर्च कर लें जो उन्हें अस्पताल पहुंचा दें? ऐसा ही एक मामला (Children Were Making Bomb After Watching Video)सामना आया है जहां कुछ बच्चों ने यूट्यूब देख कुछ ऐसा बनाने की कोशिश की, कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ गया।

बम बनाते समय हुआ धमाका

ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। जहां छोटे-छोटे बच्चों ने यूट्यूब पर वीडियो देखते देखते बम बनाने की कोशिश की। जो इसी दौरान ब्लास्ट भी हो गया। बता दें कि इन बच्चों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर माचिस की तीलियों और पटाखों के बारूद को जमा किया। उसके बाद उन्होंने एक खराब टॉर्च में भर दिया। जिसके बाद ये बच्चे इस बैटरी को स्पार्क करके विस्फोट (Children Were Making Bomb After Watching Video) करने की कोशिश करने लगे और इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि धमाका ज्यादा खतरनाक नहीं था जिस कारण बच्चों को ज्यादा चोट भी नहीं आईं पर हाथ और चेहरे चल गए। फिलहाल बच्चों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये वीडियो @EvilTech_  ने शेयर किया है।

Children Were Making Bomb After Watching Video: लेकिन देखने वाली बात है कि जहां एक समय पर बच्चों को ज्यादा बाहर खेलने के लिए मना किया जाता था। वहीं, आज उन्हें बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित (Children Were Making Bomb After Watching Video) किया जाता है। ताकि बच्चे मोबाइल फोन से दूरी बनाएं और खेल-कूद की एक्टिविटी में ज्यादा लीन हो।

बच्चों की गतिविधी पर ध्यान रखना जरूरी

देखने वाली बात है कि बच्चे फोन पर कुछ भी देख रहे हैं और माता-पिता इस पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। एक 2 साल का बच्चा भी आज जानता है कि उसे शॉर्ट्स देखने हैं तो ऊंगली कैसे चलानी है। फोन में कहां से वीडियो शुरू होगी। बच्चों से अगर फोन ना लिया जाए तो वह पूरे दिन उसे (Children Were Making Bomb After Watching Video) बैठकर देख सकते हैं। ऐसे में ये जिम्मेदारी पेरेंट्स की है कि वह बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखें कि कहीं वो कुछ ऐसा तो नहीं देख रहे हैं जो उन्हें संकट में डाल दें। क्योंकि बिहार में जो हुआ वह एक सबक था माता-पिता के लिए कि बच्चे फोन में कुछ भी ऐसा न देखें जिससे उन्हें ही खतरा हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।