बच्चों ने टीचर को दिया प्यारा गिफ्ट, पर मैम ने बदले में मांगे पैसे, इंटरनेट पर खुद किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्चों ने टीचर को दिया प्यारा गिफ्ट, पर मैम ने बदले में मांगे पैसे, इंटरनेट पर खुद किया खुलासा

उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा “क्या हैम्पर वापस करने के लिए रसीद मांगना अनुचित होगा। “मैं एक रिसेप्शन

आपने भी अपने टीचर को कभी न कभी कोई सामान गिफ्ट किया होगा। लगभग हर कोई ऐसा करता है, पर एक महिला टीचर को ये गिफ्ट लेना रास नहीं आया। स्कूल में शिक्षक बच्चों पूरे साल विकसित करने में मदद करते है। एक टीचर अपनी क्लास से एक बहुत ही सुंदर गिफ्ट लेने के बाद अपने बच्चों का आभारी थी। पर एक ऐसे समय में जब महिला टीचर काफी ही मुश्किल दौर से गुजर रही थी। 
1690032660 gifffff22222
हालाँकि, उसने गिफ्ट के लिया है कि वह उपहार लौटाने और उसके बदले पैसे लेने का सोच रही है। बताया गया महिला टीचर ने अपने गिफ्ट को वापस करने का फैसला कर लिया है। वह उपहार लौटाने और उसके जगह पर पैसे लेने पर विचार कर रही है क्योंकि वह अभी उनके पास खाना-खाने के भी पैसे नहीं है और जो गिफ्ट बच्चों ने उनको दिया था। उसमे से कुछ चीजों से उनको एलर्जी। 
1690032716 untitled project (36)
वो इस बात को अपने बच्चों को बताने में काफी शर्मिंदा महसूस करती है और यह काम ठीक होगा या नहीं, इस बात पर लोगों के सलाह के लिए उसने इंटरनेट का सहारा लिया। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा “क्या हैम्पर वापस करने के लिए रसीद मांगना अनुचित होगा। “मैं एक रिसेप्शन टीचर हूं और मेरी कक्षा ने साल के अंत में मुझे बहुत दयालुता से एक हैम्पर उपहार में दिया। 
1690032739 valentine week gift ideas 2022
यह एक एम एंड एस हैम्पर है जिसकी कीमत £75 है, जो बहुत महंगा है। “इसके अंदर छह वस्तुएं हैं। इनमें से एक वस्तु शराब की आधी बोतल है, जिसे मैं धार्मिक कारणों से नहीं पीती हूँ। अन्य पांच में से चार नट्स वाली चीजें हैं, जिनसे मुझे एलर्जी है और जो मैं उपयोग कर सकती हूं वह है जैम का एक जार।
1690032766 1531799523292
“मैं इस समय पैसे के लिए बहुत संघर्ष कर रही हूं और वास्तव में वाउचर के बदले में हैम्पर बदलना चाहूंगी, जिससे मैं अपने लिए कुछ खाने को खरीद सकती हूँ। अब ये मामला सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे इस मामले पर आपका क्या सोचना है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद कुछ लोग उनके पास मदद के लिए भी आए है और गिफ्ट वापस करने पर अलग-अलग तरह की सलाह दे रहें है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।