फिल्मी सितारों पर रखा जाता है बच्चों का नाम, भारत के इस राज्य में है ये अनोखा गांव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्मी सितारों पर रखा जाता है बच्चों का नाम, भारत के इस राज्य में है ये अनोखा गांव

जी हां भारत का एक ऐसा गांव भी है जो कि सिर्फ मशहूर बॉलीवुड हस्तियों और खिलाड़ियों के

घर में जब किसी भी बच्चे का जन्म होता है तो सबसे बड़ी खुशी रहती है कि, उसका नाम क्या रखा जाए और ऐसे में घर वाले कई बार पंडित वो अपने से बड़े लोगों से सलाह-मशवरा करते हैं। कई बार घरवाले ऐसा नाम रख देते हैं कि मोहल्ले में उसका नाम हंसी का पात्र बन जाता है और कई बार ऐसा नाम रख देते हैं कि वह काफी लंबा हो जाता है। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई ऐसा गांव की होगा अपने देश में गई जिसमें पूरे गांव के लोगों का नाम फिल्मी हस्तियों के नाम पर रखा गया है। 
जी हां भारत का एक ऐसा गांव भी है जो कि सिर्फ मशहूर बॉलीवुड हस्तियों और खिलाड़ियों के नाम पर अपने बच्चों के नाम रखते हैं। दुनिया और देश में जितने भी प्रसिद्ध चीज है उनके नाम पर यहां के बच्चों के नाम रखे जाते हैं। यह गांव देश के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु के पास में बताया जा रहा है। बेंगलुरु से 400 किलोमीटर दूर भद्रापुर नामक इस गांव में हर बच्चे का नाम लगभग फिल्मी हस्तियों और प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम पर रखा गया है। 
1675953857 photo0jpg
भद्रापुर नामक इस गांव में हक्की-पक्की जनजाति के लोग रहते हैं जो कि अपने बच्चों का नाम अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे रखते हैं। यह जनजाति में मूल रूप से जंगलों में रहते है इन लोगों ने बहुत सालों से जंगल को अपने आजीविका के रूप मानते हैं। शुरुआत में जब यह गांव दुनिया से इतना जुड़ा हुआ नहीं था तब इस गांव के बच्चों का नाम फूल-फल आदि के नाम पर रखा जाता था लेकिन जैसे-जैसे समय बदला तबसे यहां के लोग भी बदलकर अपने बच्चों का नाम फिल्मी सितारों पर रख रहे हैं। 
1675954061 who salman khan srk shahrukh shah rukh aamir is the best actor among the khans of bollywood vote here
सब चीज तो ठीक है लेकिन यहां के लोग प्रसिद्धि के चक्कर में अपने बच्चों के नाम देश के नाम पर भी रख देते हैं और देश के साथ-साथ विदेशों कंपनी के नाम पर भी रख देते हैं यहां पर आपको बहुत से बच्चों का नाम अमेरिका, जापान आदि मिल जाएंगे। साथी बहुत सारे बच्चों का नाम आपको गूगल, फेसबुक और इंस्टाग्राम भी मिल जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।