मेकअप होने के बाद अपनी ही मां को पहचान नहीं पाया बच्चा, रो-रोकर किया बुरा हाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेकअप होने के बाद अपनी ही मां को पहचान नहीं पाया बच्चा, रो-रोकर किया बुरा हाल

वायरल वीडियो में बच्चा मेकअप में उसके सामने आई अपनी मम्मी को पहचानने के इनकार कर देता है

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं और इंस्टेंट खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप का यूज आम बात ही हो गई है। शादी-ब्याह में तो लड़कियां और महिलाएं बिना मेकअप के आपको नजर ही नहीं आ सकती हैं। मेकअप से कई बार इंसान इतना बदल जाता है उसे पहचान पाना भी मुश्किल हो जाता है। 
1685516553 350089278 949537652837085 5230466695939205067 n
इतना ही नहीं कभी-कभी तो मेकअप के बाद फेस अनलॉक से अपना फोन अनलॉक करने वाले भी कभी-कभी परेशान हो जाते हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा रोता हुआ दिख रहा है क्योंकि वो अपने सामने खड़ी अपनी मां को ही मेकअप के साथ पहचान नहीं पा रहा है और उसे लग रहा उसकी मां कहीं चली गई है। 
1685516560 348857914 1174607389903043 1854152662723313824 n
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने मां बेटे का एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में एक महिला मेकअप कराती नजर आ रही है लेकिन उनके पास बैठा बच्चा जोर-जोर से रो रहा है। बच्चा अपनी मां को पहचान ही नहीं पाता है। ऐसे में वो बच्चा कहता है कि उसकी मम्मा कहां है? बच्चे के मां को बुलाने पर महिला बार बार कहती है कि वो ही उसकी मां है।

मगर बच्चा मेकअप में मौजूद अपनी ही मां को पहचानने से इनकार कर देता है। बच्चा महिला से दूर भाग जाता है और बच्चा लगातार रोता रहता है। मानों किसी ने उसका किडनैप ही कर लिया हो। लास्ट में महिला अपनी बेटे को गोद में बैठाकर उसे चुप कराने की कोशिश भी करती दिखाई दे रही है लेकिन बच्चा बिल्कुल भी अपनी मां को नहीं पहचान रहा है और तेज-तेज रोया जा रहा है।
1685516652 web.whatsapp (2)
1685516656 web.whatsapp (1)
1685516660 web.whatsapp
इंटरनेट पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ऐसा मेकअप भी किस काम का कि बच्चा ही सही से पहचान नहीं पा रहा है। एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट में लिखा, एक गिलास पानी मारो चेहरे पर अभी पहचान जाएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, बेटा हर टाइम मम्मी को भूतनी बना कर रखोगे कभी तो परी लगाने दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।