Fact Check: पुजारी के साथ सोता दिखा चीते का परिवार, जानें कितना है सच कितना झूठ-Cheetahs Sleep With Priest In The Pipleshwar Mahadev Temple? Know The Truth Behind
Girl in a jacket

Fact Check: पुजारी के साथ सोता दिखा चीते का परिवार, जानें कितना है सच कितना झूठ

Cheetahs Sleep With Priest In The Pipleshwar Mahadev Temple

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चीतों को एक व्यक्ति के साथ सोता हुआ देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के एक गांव का है जहां चीतों का परिवार पुजारी के पास आकर सोता है। वहीं, वीडियो शेयर करने के साथ ही लोगों के बीच ये जानने की जिज्ञासा बढ़ गई कि ये कैसे मुमकिन है कि इतने खतरनाक जानवर एक व्यक्ति के पास आराम से सो रहे हैं। आइए जानते हैं वीडियो में क्या है और इसकी सच्चाई क्या है।

Cheetahs Sleep With Priest In The Pipleshwar Mahadev Temple
Source- Google Image

शख्स से लिपटकर सोते दिखें चीते

बता दें, वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर @RKGoel09435594 नाम की आईडी ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सो रहा होता हैं। तभी उसके पास एक चीता आता है और उनसे सटकर सो जाता है। शख्स भी उसे छोटे बच्चे की तरह सहलाते हुए सुला लेते हैं। उस चीते को ऐसे देखकर दूसरा चिता भी व्यक्ति के पास आकर चिपकर सो जाता है। वीडियो में तीन चीते दिखाई दे रहे हैं। जिनमें से एक बच्चा है।

पुजारी के पास सोते हैं चीते?

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “राजस्थान में एक गांव है, सिरोही। जहां पीपलेश्वर महादेव का मंदिर है। यहां पर रात को पुजारी के पास आकर चीता परिवार रहता है। सरकारी वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को जब यह पता लगा तो उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए। आप देखिए, यह खूबसूरत दृश्य…”

ये वीडियो @RKGoel09435594 ने शेयर किया है।

जानें वीडियो की सच्चाई

लेकिन क्या ये वीडियो सच है या एआई का कोई कमाल? तो बता दें कि ये वीडियो तो वास्तविक है लेकिन इसके साथ साझा की गई जानकारी गलत है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान का है लेकिन असल में ये वीडियो साउथ अफ्रीका का है और क्लिप में सो रहा शख्स पुजारी नहीं बल्कि पशु प्रेमी, डॉल्फ सी वोल्कर (Dolph C Volker) है।

उन्होंने 2015 में अपने YouTube चैनल पर ये वीडियो शेयर किया था। वीडियो डिस्क्रिप्शन के अनुसार, क्लिप में चीता नस्ल और चीता एक्सपीरियंस, दक्षिण अफ्रीका स्थित चीता प्रजनन केंद्र में पैदा हुए थे। उन्होंने बताया कि जब सोने की बात आती है तो जानवर घर की बिल्लियों की तरह होते हैं। आप वीडियो में देख ही सकते हैं वे ठंडे फर्श के बजाय गर्म बिस्तर पर सोना चाहते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।