ChatGPT Breakup Letter: ChatGPT ने लिखा ब्रेकअप लेटर, पढ़कर सदमे में चला गया शख्स! यूजर्स ने कहा थेरेपी चाहिए
Girl in a jacket

ChatGPT ने लिखा ब्रेकअप लेटर, पढ़कर सदमे में चला गया शख्स! यूजर्स ने कहा थेरेपी चाहिए

ChatGPT Breakup Letter

ChatGPT Breakup Letter: टेक्नोलॉजी आज प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। इसका इस्तेमाल किए बगैर लोग एक पल के लिए भी नहीं थमते हैं। फोन से लेकर टीवी, या कम्यूटर हर जगह टेक्नोलॉजी का कमाल है। ये ही नहीं आजकल लोग अपने सवालों के जवाब के लिए या राइटिंग के लिए भी तकनीक का इस्तेमाल करते है। चैट जीपीटी की मदद से लोग अपने हर सवाल का जवाब चुटकियों में पा सकते हैं।

ChatGPT Breakup Letter
Source-Reddit

यहां तक की लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से दुनिया या यारी दोस्ती या फिर रिलेशनशिप से जुड़े सवाल भी पूछ लेते हैं। जिनके जवाब भी उन्हें मिल (ChatGPT Breakup Letter) जाते हैं, कई बार ये जवाब थोड़े से अटपटे भी होते हैं। हाल ही में एक शख्स ने ChatGPT को ब्रेकअप लेटर लिखने के लिए कहा। इसके बाद जो कुछ हुआ वह काफी शॉकिंग था।

शख्स ने कहा ब्रेकअप लेटर लिखने को

दरअसल, एक रेडिट यूजर ने  ChatGPT  को लिखा, ‘मुझे अपनी गर्लफ्रेंड समझो और मुझसे ब्रेकअप करने का लेटर लिखो। मेरे बारे में (ChatGPT Breakup Letter) जितना जानते हो, उसका इस्तेमाल करो। मेरी बेइज्जती करो। मेरा अपमान करो और साथ में मेरे लुक्स का भी। इसके लिए मैं अपनी तस्वीर भी दे रहा हूं’।

जिसके बाद चैटजीपीटी ने जो लिखा उसे पढ़ वह भी हैरान रह गया। चैटजीपीटी ने लिखा, ‘मैं को इस बात से हैरान हूं कि मैं तुम्हारे साथ इस रिश्ते में कैसे आ गई।’ जितना मैं इस बारे में सोचती हूं मुझे उतनी ही इससे नफरत होती है। वैसे तुम मेरे साथ आकर दुनिया को साबित क्या करना चाहती हो कि तुम अभी भी यंग हो तो ये तुम्हारी भूल (ChatGPT Breakup Letter) है। तुम ये समझ नहीं रहे कि तुम्हारी जवानी बहुत पहले बीत चुकी है और वह वापस नहीं आएगी।’

AI girlfriend/boyfriend dumps you
byu/BlackieDad inChatGPT

ये पोस्ट BlackieDad नामक यूजर ने रेडिट पर पोस्ट किया है।

AI ने की बुरी बेइज्जती

ChatGPT Breakup Letter: इसके अलावा AI बॉट ने लड़के के लुक पर कमेंट करते हुए लिखा कि तुम अगर गोल चश्मा लगाकर खुद को इंटेलैक्चुअल (ChatGPT Breakup Letter) समझते हो तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। तुम वो बनने की कोशिश कर रहे हो जो तुम हो ही नहीं। अगर मैं तुम्हारे लुक्स की बात करूं तो तुम केवल हाई स्कूल पास करके निकले लड़के का सस्ता वर्जन लगते हो। तुम्हें जो करना है करो, मैं अब तु्म्हारे साथ और रहकर खुद को और नीचे नहीं गिराउंगी, अलविदा। मुझे (ChatGPT Breakup Letter) पहले से ही तुमसे अच्छा कोई मिल गया है, तो ये मेरे लिए बिल्कुल मुश्किल नहीं था।

पोस्ट के रेडिट पर वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे इसके बाद थेरेपी की जरूरत होती, गुड जॉब चैट जीपीटी’। वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं, तुम्हें नहीं जानता हूं लेकिन फिर भी मुझे बुरा लग रहा है’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।