Makeup की शौकीन गिरगिट, बिना हिले लगवाती है नेलपेंट और गले में पहनती है ज्वेलरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Makeup की शौकीन गिरगिट, बिना हिले लगवाती है नेलपेंट और गले में पहनती है ज्वेलरी

जब इस गिरगिट का मेकअप किया जाता है तो ये सब कुछ भूल जाती है। वायरल वीडियो में

सजना संवरना हम सभी को पसंद होता है, जब भी हम बाहर जाते है हम सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए अच्छी ड्रेस पहनते है, नेलपेंट लगाते है, ज्वेलरी पहनते है और बालों को संवारते है, लेकिन आपने क्या कभी किसी गिरगिट को इसी तरह तैयार होते हुए देखा है, नहीं देखा तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे गिरगिट के बारे में बताने वाले है, जिसे सजने-संवरने का इतना शौक है की वे बिना हिले नेलपेंट लगावती है और तैयार होती है।
नेलपेंट और ज्वेलरी में दिखी गिरगिट 
गिरगिट को देखते ही डर की वजह से हम दूर भागते है, लेकिन मेकअप की शौकीन इस गिरगिट का अंदाज ही ऐसा है कि लोग इससे डर के दूर भागने के बजाए “क्यूट” वर्ड का इस्तेमाल कर रहे है, करे भी क्यों ना जब यह गिरगिट इतने आराम से मेकअप करवाती है। जब इसका मेकअप किया जाता है तो ये सब कुछ भूल जाती है। वायरल वीडियो में ये गिरगिट अपने नाखूंनों पर नेलपेंट लगवाती है, उन्हें ड्राई करवाती है और गहने भी पहनती है।
1692781269 4
मेकअप की शौकीन गिरगिट
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुर्सी पर बैठी इस गिरगिट के छोटे-छोटे पंजों को अपने हाथ में लेकर कोई उसपर नेलपेंट लगाता है और देखने वाली बात है कि इस दौरान यह गिरगिट मेकअप खराब होने के डर से बिल्कुल भी नहीं हिलती है। बता दें कि नेलपेंट लगने के बाद गिरगिट ने अपने नाखूनों को मशीन के अंदर घुसकर सुखाया भी। वहीं इसके गले में एक छोटी-सी चेन भी देखी जी सकती है।

यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट
1692781453 2
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को kohtshoww अकाउंट ने शेयर किया है। वहीं वीडियो में मेकअप वाली गिरगिट को देखते हुए वो लोग भी इसकी खूबसूरती की तारिफ करते हुए नहीं रुक रहे है जो गिरगिट से डरते है।  इस यूजर लिखता है “एक ड्रेस और हेयर क्लिप चाहिए, बस फिर सबकुछ परफेक्ट” वहीं दूसरा यूजर लिखता है- लिपस्टिक भी लगाओ, वह बिल्कुल डॉल लगेगी, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा- “ये तो अपने नाखूनों का शो ऑफ कर रही है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।