कहीं दिन दहाड़े तो कहीं घर के बाहर चेन स्नैचिंग की वारदात देख हो जाएंगे हैरान-Chain Snatching Cases In India
Girl in a jacket

कहीं दिन दहाड़े तो कहीं घर के बाहर चेन स्नैचिंग की वारदात देख हो जाएंगे हैरान

chain snatching cases in India

प्रत्येक दिन स्नैचिंग के मामले देखने या सुनने को मिलते हैं। कहीं सड़क पर टहलते हुए महिला की कोई चैन छीन कर ले जाता है तो कहीं घर के बाहर खड़ी महिला के गले से ही कोई चैन लूट भाग जाता है। अब हाल ही में ऐसा मामला ट्रेन से सामने आया है, जिसे देखने के बाद सतर्क रहना कितना जरूरी है, ये समझ आ रहा है।

ट्रेन में महिला से चेन लूटने की कोशिश

वायरल वीडियो में दिखता है कि दो बुजुर्ग महिलाएं बाथरूम की ओर से आ रही है, तभी एक शख्स महिला के गले से चैन छिनकर भागने की कोशिश करता है, हालांकि उसे अपने कर्मों का फल तुरंत मिल जाता है, क्योंकि चेन खींचने के दौरान शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है। ये सारा मामला ट्रेन में लगे CCTV में कैद हो गया…

ये वीडियो @rnsaai ने शेयर किया है।

रील बनाते वक्त महिला की लूटी चेन

खैर ये कोई पहला स्नैचिंग का मामला नहीं है, लगभग 4-5 दिन एक ऐसी ही वारदात को अंजाम उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम को मिला था। जहां होलिका पूजन के बाद सर्विस रोड पर रील बना रही महिला के गले से एक बाइक पर सवार लुटेरा चेन लूटकर भाग जाता है। अचानक झटका लगने से महिला का मंगलसूत्र टूटकर सड़क पर गिर गया और लुटेरा उनकी चेन लूटकर भाग गया। लुटेरा रील बनाने के दौरान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया…

ये वीडियो @jantatv24india ने शेयर किया है।

फिल्मी स्टाइल में वारदात को दिया अंजाम

चेन स्नैचिंग की एक ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी सामने आई थी। जहां बदमाश फिल्मी स्टाइल में एक महिला के गले से चेन छीनकर भाग गए। दरअसल, पहले एक बदमाश बीच गली में बाइक मोड़ने की कोशिश करता है और जब जैसे ही महिला स्कूटी को लेकर आगे की तरफ बढ़ती है तभी दूसरा लुटेरा महिला के गले से चेन लेकर भाग जाता है। देखें पूरा वीडियो…

ये वीडियो @sirajnoorani ने शेयर किया है।

दिन दहाड़े स्नैचिंग का मामला

दिन दहाड़े स्नैचिंग का एक ये मामला भारत के किसी कोने का है, जहां सड़क पर स्कूटी चला रही एक महिला के गले से पीछे बाइक पर आ रहा शख्स चेन लूट कर भाग निकलता है…

ये वीडियो @AmkAndhanar ने शेयर किया है।

घर से चेन लूटकर भागा लुटेरा

सड़क तो सड़क लोग घर में भी स्नैचर्स से सुरक्षित नहीं है, ये वीडियो हैदराबाद का है, जहां एक महिला के पीछे एक शख्स घर में घुस जाता है, गौरतलब है इस दौरान एक शख्स बाइक लेकर बाहर इंतजार करता है और जैसे ही लुटेरा घर से बाहर चेन लेकर भागते हुए आता है और बाइक पर बैठकर निकल जाता है, देखें वीडियो…

ये वीडियो @ians_india ने शेयर किया है।

ये केवल कुछ मामले है, जो आपके सामने हमने पेश किये है, ऐसे कई मामले और भी है जो कैमरे में रिकॉर्ड हुए है और कुछ हुए भी नहीं है। पुलिस अपनी तरफ से इन स्नैचर्स से निपटने के लिए पूरी कोशिश करती हैं, लेकिन आखिर में सावधानी हमें ही बरतनी है, ऐसे में सतर्क रहें और सावधान रहें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।