10वीं की दोबारा परीक्षा नहीं लेगा सीबीएसई: मानव संसाधन विकास मंत्रालय  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

10वीं की दोबारा परीक्षा नहीं लेगा सीबीएसई: मानव संसाधन विकास मंत्रालय 

NULL

नयी दिल्ली : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज फैसला किया कि सीबीएसई की10 वीं कक्षा की गणितविषय की दोबारा परीक्षा नहीं कराई जाएगी। सीबीएसई ने कहा कि10 वीं कक्षा स्कूली शिक्षा प्रणाली का‘‘ आंतरिक भाग’’  भर है। गौरतलब है कि सीबीएसई की10 वीं कक्षा का गणित और 12 वींकक्षा का अर्थशास्त्र विषय का पर्चा लीक हो गया था। शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने दिन में कहा था, ‘‘ सीबीएसई की10 वीं कक्षा का गणित का पर्चा लीक होने की सूचनाओं के प्राथमिक विश्लेषण के बाद तथा विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने फिर से परीक्षा नहीं करवाने का फैसला लिया है। यह परीक्षा दिल्ली एनसीआर और हरियाणा राज्यों में भी नहीं होगी। ऐसे में10 वीं कक्षा के लिए कोई पुन: परीक्षा नहीं होगी।’’ बाद में सीबीएसई ने एक बयान में कहा, ‘‘10 वीं कक्षा की परीक्षाएं11 वीं कक्षा के लिए प्रवेश द्वार होती है और इसलिए मोटे तौर पर स्कूली शिक्षा का आंतरिक भाग बनी रहती है।’’

बयान के मुताबिक, ‘‘ दूसरी ओर, 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं उच्च शिक्षा एवं सीमित सीटों वाली विभिन्न पेशेवर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं का प्रवेश द्वार होती हैं…. लिहाजा, अर्थशास्त्र के पर्चे की कथित लीक के मुट्ठी भर लाभार्थियों को अनुचित फायदा देना छात्रों के व्यापक हित में नहीं होगा।’’ केंद्र ने इस साल से10 वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिर से शुरू की है और सतत समग्र मूल्यांकन( सीसीई) की व्यवस्था खत्म कर दी है। सरकार को लगा था कि सीसीई की वजह से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कहा था कि12 वीं की अर्थशास्त्र की दोबारा परीक्षा25 अप्रैल को होगी जबकि10 वीं की गणित की दोबारा परीक्षा आवश्यक होने पर दिल्ली- एनसीआर एवं हरियाणा में जुलाई में कराई जाएगी।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।