बिल्ली को देख कोने में दुबक गया चूहा, Video देख लोगों ने किया Tom & Jerry को याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिल्ली को देख कोने में दुबक गया चूहा, Video देख लोगों ने किया Tom & Jerry को याद

Cat and Rat Viral Video: बिल्ली और चूहा एक दूसरे के कट्टर दुश्मन है। बिल्ली जहां भी चूहे को देखती है उसके पीछे भागने लगती है। ये ही कारण है कि चूहा जब भी अपने आसपास बिल्ली को देखता है तो वहां से भाग निकलता है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और मायूस चूहे पर दया भी।

Tom Jerry 1 33 scaled

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @gelak_sakan.my अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में एक चूहा डर के मारे चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद रंग की एक बिल्ली कैसे आराम से बैठी हुई है और उसके सामने एक चूहा डर के मारे कोने में दुबका हुआ है। अगर चूहे के एक्सप्रेशन को देखें तो वह काफी डरा हुआ नजर आ रहा है और चिल्लाने की कोशिश कर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zon Gelak Sakan (@gelak_sakan.my)


Cat and Rat Viral Video: बिल्कुल वैसे ही जैसे किसी इंसान के सामने कोई खूंखार जंगली जानवर आ जाए तो भी ऐसे ही चिल्लाता, ये नजारा कुछ वैसा ही है। ये वीडियो कहां का है ये तो हम नहीं जानते लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की गई भाषा को देखें तो शायद ये मलेशिया, इंडोनेशिया, ब्रुनेई या फिर सिंगापुर का वीडियो हो सकता है।

catrat 82773559

वहीं, इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके है और जमकर इस वीडियो पर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘बेचारा, उसका दिल बाहर आने वाला है.. उसे एक मौका दो’। जबकि एक यूजर ने दोनों के एक्सप्रेशन देख लिखा, चूहा कहता है- ‘चलो एक डील करते है ‘जिसके बाद बिल्ली बोलती है, ‘ठीक है मैं सुन रही हूं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।