इलायची पाचन को दुरुस्त रखने के साथ-साथ इन बीमारियों में होती है बेहद फायदेमंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इलायची पाचन को दुरुस्त रखने के साथ-साथ इन बीमारियों में होती है बेहद फायदेमंद

इलायची का उपयोग करने से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। वैसे आप चाहे तो इलायची

इलायची का उपयोग करने से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। वैसे आप चाहे तो इलायची का इस्तेमाल घरेलू नुस्खों के रूप में कर सकते हैं। इलायची खाने में स्वादिष्टï होती है,इलायची में कई तरह के गुण पाए जाते है। इलायची का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होता है। तो आइए जानते हैं इलायची का सेवन करने से क्या-क्या फायदे होते हैं। 
1573737448 images (9)
1.घबराहट में राहत 
यदि आपको घबराहट की परेशानी होती है तो आपको रोज दो से तीन बार इलायची का सेवन करना चाहिए। इससे आपका रक्त चाप सामान्य रहेगा और घबराहट की परेशानी कम होने लगेगी।
1573737512 images (10)
2.पाचन संबंधी परेशानियां दूर
इलायची का सेवन करने से पाचन संबंधी परेशानियां नहीं होती हैं। जो लोग अक्सर पाचन संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं उनके लिए इलायची किसी वरदान से कम नहीं है। रोज सुबह इलायची को उबालकर उसका पानी पीने से पाचन प्रक्रिया संबधित रोगों से बचाव किया जा सकता है।
1573737610 images (11)
3.मधुमेह में राहत
इलायची में एंटीऑक्सीडेट पाए जाने की वजह से यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। जिन लोगों को मधुमेह की बीमारी होती है उनके लिए इलायची का सेवन करना सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप इलायची को मधुमेह की बीमारी में चाय में डालकर पिएंगे तो इससे आपके शरीर में पाए जाने वाली शुगर का स्तर सामान्य बना रहेगा। 
1573737645 images (12)
4.खांसी से छुटकारा 
यदि आपको खांसी की शिकायत हो गई है तो ऐसे में आप रात के समय गुनगुने पानी के साथ इलायची चबाकर करीब दो से तीन दिन तक खाएं इससे आपकी खांसी जल्दी ही ठीक हो जाएगी। ऐसा इस वजह से क्योंकि इलायची की तासीर बहुत गर्म होती है जिसकी वजह से खांसी से छुटकारा मिल जाता है। 
1573737680 images (13)
5.वज़न कम करने के लिए
इलायची वजन घटाने में भी सहायता करती है। आन खाने में इलायची का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से भोजन और इलायची दोनों के पोषक तत्व आपका वजन घटाने में आपकी मदद करेंगे। 
1573737715 images (14)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।