रहस्यमयी 'पानी वाला राक्षस' समझ रहे थे लोग, बाहर निकाला तो..., वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रहस्यमयी ‘पानी वाला राक्षस’ समझ रहे थे लोग, बाहर निकाला तो…, वीडियो वायरल

दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घट जाती है जो हम सबको चौंका कर रख देती हैं। हालांकि जब

दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घट जाती है जो हम सबको चौंका कर रख देती हैं। हालांकि जब इनकी सच्चाई बाद में सबके सामने आती है तो कहीं ज्यादा हैरान हो जाते हैं। एक ऐसा ही मामला चीन से सामने आया है। 
1568980082 airbag in river
एशिया की सबसे लंबी नदी यांग्‍त्जी नदी चीन में बहती है। इस नदी में एक रहस्यमयी काले रंग का जीव लोगों को यहां पर तैरता हुआ दिखाई दिया। लेकिन जब इस जीव की सच्चाई सबके सामने आई तो सब हैरान ही रह गए। 
1568980129 airbag in river 1
इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आया तो कई लोगें ने इसे पानी वाला राक्षस तक बता दिया। वहीं प्रदूषण के चलते इस रहस्यमयी जीव के जन्म की बातें कुछ लोगों ने कहीं। इतना ही नहीं इस जीव को कुछ लोगों ने तो पौराणिक राक्षस तक भी कह दिया। 
1568980034 rahsaymayi jeev
अखबार में छपी एक खबर के अनुसार, इस रहस्यमयी जीव या पौराणिक राक्षस वैज्ञानिक नहीं मान रहे हैं और इसे मानने से लोगों को भी सख्स इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है यह एक तरह का विशाल सांप हो सकता है जो पानी में तैर रहा था। 

इसके बाद जब इस रहस्यमयी जीव को लोगों ने नदी के किनारे पाया तो उसमें पता चला कि यह एक एयरबैक है और इसका रंग काला है। साथ ही लंबाई इस एयरबैक की लगभग 65 फीट की थी। यह भी पता चला गया कि एक शिपयार्ड ने इस एयरबैग को नदी में छोड़ा था।
1568980167 china three gorges monster
रहस्यमयी जीव या पौराणिक राक्षस के होने की इसकी सारी बातें फेल हो गईं और पता चला गया कि यह एक एयरबैग है। आखिर लोगों को भी यह पता चला गया कि यह क्या है वर्ना लोगों ने तो इसे क्या-क्या ही नाम दे दिए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।