ढूंढ सको तो जानें,इस अनोखी पेंटिंग में छुपे हैं 40 Indian विज्ञापन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ढूंढ सको तो जानें,इस अनोखी पेंटिंग में छुपे हैं 40 Indian विज्ञापन

ये खेल कुछ इस तरह शुरू हुआ जब वैभव विशाल नाम के व्यक्ति ने यह ट्वीट करके लिखा

ये खेल कुछ इस तरह शुरू हुआ जब वैभव विशाल नाम के व्यक्ति ने यह ट्वीट करके लिखा इस पेंटिंग में 40 इंडियन विज्ञापन छुपे हैं। यह एक अच्छा और छोटा सा सफर होगा उनके लिए जिन्हें यादों से मोहब्बत है। एन्जॉए करो। खुद को ईनाम के तौर पर जलेबी देना अब आपको सारे विज्ञापन मिल जाएं। क्योंकि सर्फकी खरीदारी में ही समझदारी है।
1560589253 screenshot 6

कुछ मालूम हुआ

1560589276 untitled 11
क्या आपको पता चल सका कि आखिर इस पेंटिंग में छुपे 40 विज्ञापन कौन-कौन से हैं। नहीं ना थोड़ी सी ओर मेहनत करो आपकी मंजिल अब दूर नहीं है।

जरा यह पढि़ए

1560589322 screenshot 4
1560589328 screenshot 5
एक व्यक्ति ने ट्वीट करके बताया कि इसमें किस-किस कंपनी का ऐड है।

ये भी इसी लाइन में है

1560589348 screenshot 3

कहीं खो गए हैं लोग

1560589372 screenshot 2
सभी लोग इंटरनेट की दुनिया में अपना बचपन याद करने में लगे हुए हैं। जरा आप भी कर लीजिए। अगर कुछ दिखता है तो,क्योंकि बचपन को दोबारा से ढूंढना पड़ता है। क्योंकि जैसे-जैसे बड़े होते जाओ वो कहीं गुम हो जाता है। 

यह आर्ट बनाई इन लोगों ने

1560589394 screenshot 1
इस व्यक्ति ने ट्वीट करके बताया कि इस विज्ञापन को संदीप सावंत,हितेश शाह,अरुण उड़मले ,सुबोध और पवन ने मिलकर बनाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।