क्या हीरा चाटने से हो सकती है मौत? दावे की सच्ची कहानी यहाँ जानें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या हीरा चाटने से हो सकती है मौत? दावे की सच्ची कहानी यहाँ जानें

एक ऐसी ही कहानी है हीरा चाटने से किसी की मौत के दावे को लेकर। आज की खबर

आपने बचपन में अपने माता-पिता से कहानी तो सुनी हो होगी। कहानी में आपने कई प्रकार के राजा-रानी आदि के बारे में सुना होगा। कुछ कहानी तो आपको बहुत ही अच्छी लगती होगी वही कुछ कहानी ऐसी भी होगी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती होगी। ठीक एक ऐसी ही कहानी है हीरा चाटने से किसी की मौत के दावे को लेकर। 
1682157105 banner 11
आज की खबर में हम आपको इससे जुड़ी सच्चाई बताने वाले है, तो खबर को पूरा पढ़े। दुनिया में सबसे महंगे चीजों की सूची में सबसे ऊपर आने वाले हीरा को लेकर आपने कए कहानी सुनी होगी जिसमे कहा जाता है कि जो भी हीरा को चाट लेता है, उसकी मौत हो जाती है। आपने भी ये बात ज्यादातर लोगों के जुबा से सुना होगा, लेकिन क्या आपको भी इसकी सच्चाई के बारे में पता है। 
1682157116 u5486460cea8e4f48b315e4e8edd9dce3j
हीरा सबसे महंगे वस्तु के साथ-साथ दुनिया की सब कठोर वास्तु भी है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर गहने आदि बनाने में किया जाता है या तो इसका इस्तेमाल कांच को काटने में किया है। परन्तु इस दावे में कितनी सच्चाई कि कोई भी हीरा को चाट ले, तो उसकी मौत हो जाती है। आपको बता दे हीरा कार्बन का ही एक सॉलिड फॉर्म है और हीरा कार्बन का एकदम शुद्ध और कठोर फॉर्म होता है। 
1682157208 ld11
सबसे कठोर वस्तु होने के बाद भी कोई भी इंसान अगर इसको चाट लेता है, तो उसकी मौत नहीं हो सकती है। आपने जो आजतक सभी दावे सुने है वो सभी सिर्फ एक कहानी है। हां लेकिन आप किसी हीरे को निगल लेट है तो शायद उसकी वजह से मौत हो सकती है। 
1682157231 15328585 what is the koh i noor how much is this stone worth
आजतक सरकारी जानकारी में ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है, जिसमे देखा गया हो कि किसी भी इंसान की मौत हीरा को चाटने से हुई हो। अगर कोई गति से हीरा को खा भी लेता है, तो शायद ही कोई उसको अपने दांतो से तोड़ सकता है, क्योकि हीरा कार्बन का सब मजबूर भाग होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।