आपने बचपन में अपने माता-पिता से कहानी तो सुनी हो होगी। कहानी में आपने कई प्रकार के राजा-रानी आदि के बारे में सुना होगा। कुछ कहानी तो आपको बहुत ही अच्छी लगती होगी वही कुछ कहानी ऐसी भी होगी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती होगी। ठीक एक ऐसी ही कहानी है हीरा चाटने से किसी की मौत के दावे को लेकर।
आज की खबर में हम आपको इससे जुड़ी सच्चाई बताने वाले है, तो खबर को पूरा पढ़े। दुनिया में सबसे महंगे चीजों की सूची में सबसे ऊपर आने वाले हीरा को लेकर आपने कए कहानी सुनी होगी जिसमे कहा जाता है कि जो भी हीरा को चाट लेता है, उसकी मौत हो जाती है। आपने भी ये बात ज्यादातर लोगों के जुबा से सुना होगा, लेकिन क्या आपको भी इसकी सच्चाई के बारे में पता है।
हीरा सबसे महंगे वस्तु के साथ-साथ दुनिया की सब कठोर वास्तु भी है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर गहने आदि बनाने में किया जाता है या तो इसका इस्तेमाल कांच को काटने में किया है। परन्तु इस दावे में कितनी सच्चाई कि कोई भी हीरा को चाट ले, तो उसकी मौत हो जाती है। आपको बता दे हीरा कार्बन का ही एक सॉलिड फॉर्म है और हीरा कार्बन का एकदम शुद्ध और कठोर फॉर्म होता है।
सबसे कठोर वस्तु होने के बाद भी कोई भी इंसान अगर इसको चाट लेता है, तो उसकी मौत नहीं हो सकती है। आपने जो आजतक सभी दावे सुने है वो सभी सिर्फ एक कहानी है। हां लेकिन आप किसी हीरे को निगल लेट है तो शायद उसकी वजह से मौत हो सकती है।
आजतक सरकारी जानकारी में ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आई है, जिसमे देखा गया हो कि किसी भी इंसान की मौत हीरा को चाटने से हुई हो। अगर कोई गति से हीरा को खा भी लेता है, तो शायद ही कोई उसको अपने दांतो से तोड़ सकता है, क्योकि हीरा कार्बन का सब मजबूर भाग होता है।