व्हिस्की को बनाने में अनाज का इस्तेमाल किया जाता है
जिस प्रक्रिया से इसे तैयार किया जाता है उसे डिस्टिलेशन प्रक्रिया कहा जाता है
चलिए जानते हैं कि क्या बोतल में रखे-रखे भी क्या व्हिस्की की उम्र बढ़ सकती है
बता दें कि व्हिस्की की उम्र बोतल में रखे हुए नहीं बढ़ती है
व्हिस्की के बढ़ने की प्रक्रिया ओक बैरल में होती है
लेकिन जब इसे बोतल में रखा जाता है तो इसकी उम्र बढ़नी बंद हो जाती है
व्हिस्की का टेस्ट और उम्र बैरल में उसकी मौजूदगी के दौरान होती है
वहां हवा, तापमान और बैरल की सामग्री मिलकर व्हिस्की के टेस्ट को बदलने का काम करती है