ब्रेकअप के बाद लड़के ने एक्स गर्लफ्रेंड को भेजा खर्चों का एक्सल शीट-CA Boyfriend Sent All Expense Details On Excel Sheet
Girl in a jacket

ब्रेकअप के बाद लड़के ने एक्स गर्लफ्रेंड को भेजा खर्चों का एक्सल शीट, 10 रुपये का भी रखा हिसाब

CA Boyfriend Viral post:

CA Boyfriend Viral post: रिलेशनशिप में आना और जब बात आगे बढ़नी बंद हो जाए तो ब्रेकअप कर लेना। ये सिलसिला अभी से नहीं सालों से चला आ रहा है। दो लोग जब एक दूसरे के साथ रहना पसंद करते हैं तो एक साथ रिश्ते में आने का फैसला लेते हैं। लेकिन जब उनके बीच लड़ाई-झगड़े (CA Boyfriend Viral post)  बढ़ने लगते हैं तो वह अलग हो जाते हैं। कई लोग अलग होने के बाद भी एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में रहते हैं तो कई लोग एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं करते हैं। अब ऐसी ही एक पोस्ट वायरल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लड़के ने ब्रेकअप के बाद लड़की पर खर्च किए सभी पैसों का हिसाब-किताब उसे भेज दिया।

CA Boyfriend Viral post
Source-X

एक्स गर्लफ्रेंड से मांगा खर्च

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर किया है जिसमें उसने बताया कि कैसे उसकी दोस्त के एक्स ने ब्रेकअप के बाद उसे सारे खर्चे का हिसाब भेज दिया। ये पोस्ट आते ही लोगों के बीच काफी वायरल हो गया है साथ ही चर्चा का विषय भी बन गया। लड़की ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘CA में C का मतलब चिंदी चोर(CA Boyfriend Viral post) होता है।’ इसके बाद उसने लिखा, ‘मेरी रूममेट ने एक बार आदित्य नाम के एक CA को डेट किया था और उसने अपने रिश्ते के दौरान उसकी दोस्त पर किए गए सभी खर्चों की एक एक्सेल शीट (CA Boyfriend Viral post) बनाकर भेज दी।’


आगे लड़की ने लिखा, ‘सब कुछ ठीक था लेकिन वह इस बात से नफरत करती है कि लड़का उन दोनों के बीच खर्च कैसे संभालता था। बिल तो स्प्लिट करवाता ही था, गिफ्ट भी COD पे भेजता था उसको। इसलिए जब उनका ब्रेकअप (CA Boyfriend Viral post) हुआ, तो उसने अपने सभी खर्चों का एक एक्सेल शीट भेजा जिसमें 18% टैक्स के साथ उसके जन्मदिन (CA Boyfriend Viral post) के गिफ्ट भी शामिल थे। लड़के ने आधी इंडी मिंट के भी पैसे का हिसाब लगाया रखा था।’

सभी खर्चों का बनाया एक्सल शीट

CA Boyfriend Viral post: देखने वाली बात है कि बॉयफ्रेंड ने सात महीने के रिलेशनशिप में हर महीने के खर्च की लिस्ट बनाई है, जिसमें कैब, मूवी, कॉपी, सिगरेट और खाने जैसी चीजों के खर्चे भी शामिल किए हैं। मजे की बात है कि लड़के ने इन सभी खर्चों पर 18 परसेंट जीएसटी भी लगाया है। इस पोस्ट को एक्स पर @sehahaj ने शेयर किया है। अब जैसे ही ये वायरल हुआ लोगों ने चुटकी लेनी शुरु कर दी।

एक यूजर ने लड़के के हिसाब की वाह वाही करते हुए उसके जॉब ही ऑफर कर दिया। यूजर ने लिखा, ‘उपरोक्त हिसाब-किताब बहुत अच्छा है, यहां तक ​​कि 10 रुपये का खर्च भी रखा जाता है। वह हमारी ऑडिटिंग/अकाउंटिंग आवश्यकताओं (CA Boyfriend Viral post)  के लिए आदर्श होगा। कृपया लिंक्डइन/ईमेल साझा करें।’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘कोई आदित्य के घर का पता बताओ’। जबकि, लड़की ने जमनापार सीरीज का भी जिक्र अपनी पोस्ट में किया है जिस पर एक यूजर ने लिखा, ‘मीनी टीवी बी लाइक’, “मुझे क्यों तोड़ा?”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।