इस शख्स की सालाना इनकम है 260 करोड़, नौकरी छोड़कर देता छात्रों को कोचिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्स की सालाना इनकम है 260 करोड़, नौकरी छोड़कर देता छात्रों को कोचिंग

आज के समय में हर उम्र के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरु हो गई। जिसके चलते ऑनलाइन टीचिंग की

आज के समय में हर उम्र के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरु हो गई। जिसके चलते ऑनलाइन टीचिंग की भी डिमांड बहुत हो गई है। बायजूज रविंद्रन के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। बायजूज रविंद्रन की सालाना कमाई 260 करोड़ रुपए की है। 
1565512253 online study

रविंद्रन बायजूज कौन है-

बायजू रविंद्रन कन्‍नूर के छोटे से गांव अझीकोड के रहने वाले हैं। वहीं पर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। बायजूज रविंद्रन ने करीब नौ साल पहले अपने दोस्तों के कहने पर ऑनलाइन कोचिंग का बिजनेस शुरु किया था। आज के समय में इसमें हर कक्षा की हर सब्जेक्ट का कंटेट इस पर मिलता है। 
1565512291 byju
यह देश की सबसे बड़ी एडटेक कंपनी बन चुकी है। बच्चों के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर उन्हें हर सब्जेक्ट का एजुकेशन कंटेट इस पर उपलब्‍ध होता है। आईआईएम में कैट में एडमिशन के लिए पहले रविंद्रन बायजूज बच्चों को ट्रेनिंग दिया करते थे लेकिन अब वह कई सालों से मैथ्स और साइंस की बच्चों को पढ़ाई कराने में लगे हुए हैं।
1565512340 byju ravinder
बच्चों को वह उनके पाठ्यक्रम के साथ-साथ बायजू लर्निंग एप के जरिए वह बच्चों को पढ़ाई की पूरी सामग्री देते हैं। गांव में ही रविंद्रन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की उसके बाद मकैनिकल की डिग्री उन्होंने हासिल की। गांव का नाम उन्होंने अपनी काबिलियत से ऊंचा किया है।
1565512389 ravindra byju
रविंद्रन ने नौकरी करने के बाद एमबीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अपने दोस्तों की मदद करनी भी शुरु की थी। लोगों को जब इनकी पढ़ाई समझ आ गई उसके बाद से ही उन्होंने कोचिंग शुरु की थी। नौकरी से ऊबने के बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरु किया। यहीं से बिजनेस मैन बनने का सफर रविंद्र का शुरु हुआ। 
1565512469 screenshot 3
उनके जरिए शुरु हुई छोटी से कोचिंग आज देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। रविंद्र अपने इस एप से पहले वह भारत के ही बच्चों को शिक्षित कर रहे थे लेकिन अब वह विदेशों में भी बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं। 
1565512478 byju ravinder 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।