CCTV कैमरे को भी चकमा देकर क्या तरकीब लगाता दिखा ये चोर, इसे देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CCTV कैमरे को भी चकमा देकर क्या तरकीब लगाता दिखा ये चोर, इसे देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट!

CCTV लगाने का सिर्फ एक ही मकसद होता हैं और वो हैं किसी भी इंसान की चोरी या

आज की दुनिया में लोग इतने आधुनिक होते जा रहे हैं कि किसी के क्या ही कहने। कोई कुछ कमाल कर दिखाता हैं तो कोई कुछ। ऐसे ही गांव देहात के इलाके में एक कहावत बोली जाती है… ‘चोर के चौरासी बुद्धि’. मतलब यह कि कोई चोर होता है तो उसके पास बच निकलने और अपने काम को अंजाम देने के लिए चौरासी प्रकार की योजनाएं होती हैं. चोर इन योजनाओं का इस्तेमाल भी अक्सर करते हुए मिल जाते हैं.
1689489217 carousel1
ऐसा ही एक चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक चोर ने चोरी करने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया जिसे देखने के बाद आपकी भी हंसी रोके नहीं रुकेगी. दरअसल, इस चोर ने सीसीटीवी फुटेज में अपना चेहरा बचाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया, जो अपने आप में अनोखा है.
क्या है इस वीडियो में?
1689489246 security cctv camera
चोर ने एक दुकान का शटर खोलकर उसमें चोरी करने का इरादा बनाया. फिर जब उसने देखा कि दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है, तब उसे यह ख्याल आया कि वह पकड़ा जा सकता है. फिर वह वापस चला गया और एक बेडशीट लेकर आया. जिसे उसने कंबल की तरह अपने चारों तरफ लपेट लिया. इसके बाद घुंघट के अंदर से ही चोर ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वीडियो में भी साफ दिखा जा सकता है कि किस प्रकार चोर चोरी करने के लिए कंबल ओढ़े दिख रहा है. उसकी यही करामात आम लोगों के बीच चर्चा में है.
जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र का है मामला
1689489279 rs71243 artificial intelligence crowd analysis white paper image 1 1
चादर ओढ़ कर चोरी करने का यह वीडियो जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का मामला है. बताया जा रहा है कि वीडियो बीते 7 जुलाई का है. जब लक्ष्मीपुर बाजार स्थित योगेश साह उर्फ कारू साह के किराना दुकान में चोरी की घटना हुई और चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही यह वायरल होने लगा और चोर की इस हरकत देखकर लोग ठहाके लगाने से अपने को रोक नहीं पा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।