2018 यूपीएससी की परिक्षा में बुशरा बानो की 277 रैंक आई थी। यूपी के कन्नौज जिले में बुशरा बानो रहती हैं। बुशरा ने यूपीएससी की तैयारी साऊदी अरब से वापस आने के बाद की थी। बुशरा अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थी इसलिए उसने यूपीएससी की परीक्षा देने का सोचा। बुशरा के इस फैसले पर उनके पति ने उसका पूरा साथ दिया।
बुशरा ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि उनसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी की हुई है। एएमयू की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी की बुशरा छात्रा रही है। जब बुशरा पढ़ रही थी तभी घरवालों ने मेरठ के असमर हुसैन से उसकी शादी कर दी थी।
साऊदी अरब की यूनिवर्सिटी में बुशरा के पति असमर प्रोफेसर बन गए थे। बुशरा साल 2014 में अपने पति के साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन बुशरा शुरू से ही अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थी।
वापस भारत बुशरा साल 2016 में आई थीं
बुशरा ने कहा कि उसका जीवन साऊदी अरब में अच्छा बीत रहा था। लेकिन वह हमेशा से ही अपने देश के लिए कुछ करना चाहती थीं। जब बुशरा ने अपने पति को अपने मन की बात बताई तो उनके पति ने उनका साथ दिया। उसके बाद वह भारत साल 2016 में वापस आ गए।