अंगीठी या हीटर को बंद कमरे में जलाते समय ध्यान रखें ये खास बातें, हो सकता है जानलेवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंगीठी या हीटर को बंद कमरे में जलाते समय ध्यान रखें ये खास बातें, हो सकता है जानलेवा

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप अब अपने चरम पर पहुंच गया है। लोग इस कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप अब अपने चरम पर पहुंच गया है। लोग इस कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए हीटर का उपयोग करते हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह तरीका भी खतरनाक होता है। बहुत सावधानी कोयले की अंगीठी को जलाने में बरतनी होती है। अगर  सावधानी नहीं बरती तो यह जानलेवा हो सकती है। 
1578477376 burning coal
कई लोगों को लगता है कि हीटर ठंड के मौसम में सेफ होता है लेकिन यह सोच भी आपकी बिल्कुल गलत है। जिस तरह से कोयले की अंगीठी जानलेवा होती है उसी तरह से हीटर या ब्लोअर भी होते हैं। इसलिए कुछ खास बातें होती हैं जिनका ध्यान आपको कोयले की अंगीठी जलाते या हीटर के समय याद रखें की जरूर है। 
खतरनाक क्यों होता है हीटर या कोयला घर में जलना
कॉर्बन मोनो ऑक्साइड गैस अंगीठी में कोयला या लकड़ी जलाते समय निकलती है। इसे बाहर यानी खुले में जलाया जाता है तो नुकसान नहीं होता है। क्‍योंकि प्रर्याप्त ऑक्सिजन बाहर मौजूद होती है। लेकिर इसे घर के अंदर बंद कमरे में जलाते हैं तो वहां पर ऑक्सिजन कम होती है जिसकी वजह से कॉर्बन मोनो ऑक्साइड गैस का स्तर बढ़ जाता है। 
1578477504 koyla
ब्रेन पर सीधे असर कॉर्बन का होता है और यह पूरे शरीर में सांस के जरिए फैल जाती है। इंसान इससे अचानक बेहोश हो जाता है और उसकी मौत दमघुटने की वजह से हो जाती है। 
खतरनाक होता है हीटर और ब्लोअर भी

1578477565 heater
बंद कमरे में केवल कोयला ही नहीं ब्लोअर और हीटर भी जलाना जानलेवा होता है। ब्लोअर या हीटर काफी लंबे समय तक बंद कमरे में जलाने से कमरे का तापमान बढ़ जाता है जिसकी वजह से कमरे में नमी की कमी हो जाती है और ऑक्सिजन भी कम होने लगता है। जिस वजह से सांस लेने में दिक्कत की परेशानी हो जाती है। 
ये सावधानी जरूर बरतें हीटर या कोयला जलाते समय
बंद कमरे में भूल से भी अंगीठी न जलाएं। अगर अंगीठी कमरे में जलाते हैं तो खिड़की या दरवाजे को थोड़ा सा खोल कर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि कमरे में ऑक्सिजन की कमी नहीं होगी। 
1578477644 angithi
वेंटिलेशन का जरूर ध्यान रखें घर में हीटर या ब्लोअर जलाते समय। खिड़की या दरवाजे को ऑक्सिजन के लिए खुला रखें। 
1578477783 heater in room
लकड़ी को बंद कमरे में जलाकर कभी न सोएं। ऐसा करने से दम घुट सकता है और जान भी जा सकती है। 
1578477870 anghithi in room
अगर आप बंद कमरे में हीटर या ब्लोअर जला रहे हैं तो एक बाल्टी पानी भरकर कमरे के एक कोने में जरूर रख लें। 
1578477939 bucket water
कमरे को कभी भी अंगीठी या हीटर जलाने के समय पूरी तरह से बंद न करें। ऑक्सिजन बंद कमरे में कम होती है जिसकी वजह से जान जा सकती है। 
1578478040 coal burning

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।