दुनिया में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिलते है लेकिन हाल ही में राजस्थान के जयपुर की एक अदालत में अजब-गजब नजारा देखने को मिला। आजतक आपने कोर्ट में इंसान की पेशी होती तो बहुत देखा और सुना होगा। मगर जयपुर की इस कोर्ट में पहली बार एक भैंस को पेश किया गया। ये नजारा जिसने भी अपनी आंखो से देखा हो दंग रह गया।
अदालत में हुई भैंस की पेशी
इस चौंकाने वाले सीन को देखकर लोगों को सालों पहले आई बॉलीवुड मूवी मिस टनकपुर हाजिर हो की याद आ गई, जिसमें ऐसे ही भैंस को अदालत गवाही के लिए लाया गया था। ये अनोखा मामला जयपुर के चौमूं की कोर्ट में देखने को मिला। जहां करीब 10 साल से पुराने एक मामले की सुनवाई चल रही थी। इस मामले में एक भैंस को गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया।
10 साल पहले चोरी हो गई थी भैंस
Rajasthan–चौमू न्यायालय में आया अनोखा मामला सामने,
न्यायालय मे पहली बार आया इस तरह का मामला,
कोर्ट में पेशी के लिए आई एक भैंस,
अधिवक्ताओं व पक्षकारों के लिए मामला बना कोतूहल pic.twitter.com/M3LmSCBcj8— Dharmendra Singh (@DharmendraSing7) August 10, 2023
अदालत में भैंस को पेश करने वाली इस समय पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके से 10 साल पहले एक भैंस चोरी हो गई थी। भैंस के मालिक चरण सिंह शेखावत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस को भैंस लावारिस हालात में मिली थी। उसके बाद भैंस को तो उसके मालिक को सौंप दिया गया।
चोरी की जांच जारी
हरमाड़ा थाना की पुलिस भैंस की चोरी की जांच अब तक कर रही है, क्योंकि चोर पकड़ा नहीं गया है। इसी मामले में पिछले 10 साल से कोर्ट में केस चल रहा है और इसी सिलसिले में कोर्ट ने भैंस के मालिक को समन देकर भैंस को अदालत में पेश करने का आदेश दिया था ताकि उसकी पहचान की जा सके। कोर्ट से समन मिलने के बाद ही चरण सिंह शेखावत अपनी भैंस को पिकअप गाड़ी में लेकर चौमू कोर्ट पहुंचे थे।
भैंस को फिर आना पड़ सकता है कोर्ट
भैंस की चोरी मामले में फिलहाल अभी अदालत में सुनवाई जारी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भैंस को अभी एक-दो बार और अदालत परिसर में लाना पड़ सकता है। इसके चलते भी ये मामला लोगों के बीच चर्चा में है। हर कोई भैंस के अदालत में पेशी होने की बात जानकर हैरान है।