जयपुर की अदालत में दिखा अजीबोगरीब नजारा, भैंस की कराई गई पेशी, जानिए क्या है ये माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जयपुर की अदालत में दिखा अजीबोगरीब नजारा, भैंस की कराई गई पेशी, जानिए क्या है ये माजरा

भैंस को कोर्ट में पहचान के लिए पेश किया गया। यह नजारा देखकर लोगों को कई साल पहले

दुनिया में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिलते है लेकिन हाल ही में राजस्थान के जयपुर की एक अदालत में अजब-गजब नजारा देखने को मिला। आजतक आपने कोर्ट में इंसान की पेशी होती तो बहुत देखा और सुना होगा। मगर जयपुर की इस कोर्ट में पहली बार एक भैंस को पेश किया गया। ये नजारा जिसने भी अपनी आंखो से देखा हो दंग रह गया। 
1691835051 jaipur gettyimages
अदालत में हुई भैंस की पेशी
1691834930 murrah buffalo
इस चौंकाने वाले सीन को देखकर लोगों को सालों पहले आई बॉलीवुड मूवी मिस टनकपुर हाजिर हो की याद आ गई, जिसमें ऐसे ही भैंस को अदालत गवाही के लिए लाया गया था। ये अनोखा मामला जयपुर के चौमूं की कोर्ट में देखने को मिला। जहां करीब 10 साल से पुराने एक मामले की सुनवाई चल रही थी। इस मामले में एक भैंस को गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश किया गया।
10 साल पहले चोरी हो गई थी भैंस

अदालत में भैंस को पेश करने वाली इस समय पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके से 10 साल पहले एक भैंस चोरी हो गई थी। भैंस के मालिक चरण सिंह शेखावत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस को भैंस लावारिस हालात में मिली थी। उसके बाद भैंस को तो उसके मालिक को सौंप दिया गया।
चोरी की जांच जारी
1691834978 untitled project (1)
हरमाड़ा थाना की पुलिस भैंस की चोरी की जांच अब तक कर रही है, क्योंकि चोर पकड़ा नहीं गया है। इसी मामले में पिछले 10 साल से कोर्ट में केस चल रहा है और इसी सिलसिले में कोर्ट ने भैंस के मालिक को समन देकर भैंस को अदालत में पेश करने का आदेश दिया था ताकि उसकी पहचान की जा सके। कोर्ट से समन मिलने के बाद ही चरण सिंह शेखावत अपनी भैंस को पिकअप गाड़ी में लेकर चौमू कोर्ट पहुंचे थे।
भैंस को फिर आना पड़ सकता है कोर्ट
1691835124 untitled project (2)
भैंस की चोरी मामले में फिलहाल अभी अदालत में सुनवाई जारी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि भैंस को अभी एक-दो बार और अदालत परिसर में लाना पड़ सकता है। इसके चलते भी ये मामला लोगों के बीच चर्चा में है। हर कोई भैंस के अदालत में पेशी होने की बात जानकर हैरान है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।