एक शख्स ने भैंस को दिखाया लाल कपड़ा, फिर जो हुए उसे देख लोग बोले- 'इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक शख्स ने भैंस को दिखाया लाल कपड़ा, फिर जो हुए उसे देख लोग बोले- ‘इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार’

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स ने भैंस

अजीबोगरीब चीजें आए दिन इंटरनेट पर सामने आती रहती हैं। कभी कोई शेर के साथ फोटोशूट कराता दिख जाता है, कभी सांप के साथ खेलते हुए। दुनिया में अतरंगी लोगों की कमी नहीं है और एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं और वो चाहे कितना ही ऊंटपटांग ही क्यों ना हो।
1686983913 murrah buffalo
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें एक शख्स को भैंस से पंगा लेना भारी पड़ गया। पहले को तो खुद उस शख्स ने भैंस को उकसाया और फिर जो हुआ उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं।
मगर कुछ जानवर ऐसे होते है जो पहले तो शांत रहते है लेकिन अगर उन्हें गुस्सा आ जाए तो उन्हें शांत कराना उतना ही मुश्किल होता है। इसी तरह भैंस को भी बहुत ही शांत जानवर के रूप में देखा जाता है। मगर इस वीडियो में एक शख्स ने भैंस को भी गुस्सा दिला दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंस आराम से खड़ी है लेकिन तभी एक शख्स उस भैंस को लाल रंग का कपड़ा दिखाता है।

बस फिर क्या था, लाल कपड़ा देखते ही भैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और उसने लाल कपड़ा दिखाने वाले उस शख्स ही क्लास लग दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंस उस शख्स के पीछे पड़ जाती है। सबसे पहले तो भैंस शख्स को सिर से ऊपर उठाकर नीचे गिरा देती है, इतना ही नहीं फिर भैंस उस शख्स को उस जगह पर दौड़ाती रहती है।
1686984079 screenshot 1
1686984086 screenshot 2
1686984090 screenshot 3
1686984103 screenshot 4
1686984108 screenshot 5
1686984112 screenshot 6
1686984120 screenshot 7
1686984127 screenshot 8
ये वीडियो इस समय इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों को उस शख्स की हालात पर तरस आ रहा है। तो वहीं, कुछ लोग उस शख्स की मजाक भी उड़ा रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद ज्यातर लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस वीडियो को कुछ ही घंटों में  हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।