ये पुलिस जवान बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचा, कोई नाले में नवजात को फेंक गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये पुलिस जवान बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचा, कोई नाले में नवजात को फेंक गया

हाल ही में बंदायू पुलिस ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने एक अज्ञात नवजात बच्ची को बचाने

हाल ही में बंदायू पुलिस ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने एक अज्ञात नवजात बच्ची को बचाने पर पुलिस कर्मचारी की खूब तारीफें की हैं। ट्वीट के मुताबिक इस नवजात बच्ची को कोई नाले में फेंक कर चला गया था। जब बंदायू पुलिस को इस बात की खबर मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। तब उन्होंने नन्ही सी बच्ची को अपनी गोद में उठाया और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। अब ये बच्ची खतरे से बाहर है। 
1566805230 nanla
ऋषि पाल बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे…
बंदायू पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से इन तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने लिखा फरिश्ता बन कर पहुंची #budaunpolice, @up100 में तैनात ऋषि पाल द्वारा नाले में अज्ञात नवजात बच्ची के  पेड़ होने की खबर मिलते ही तत्काल बिना देर किए हुए मौके पर पहुंचे और बच्ची को गोद में उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। अब बच्ची खतरे से बाहर है।  बता दें कि खबर लिखे जाने तक बंदायू पुलिस के इस ट्वीट को 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 885 री-ट्वीट मिल चुके हैं। 
सोशल मीडिया पर बदायूं पुलस की हो रही जमकर तारीफ…
इस नेक दिल जवान का भला हो




 बंदायू पुलिस को सलाम


यूपी पुलिस जिंदाबाद


सर आपको सलाम है


अब भी जिंदा है इंसानियत 


ऐसे ही अच्छे काम करते रहो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।