इस साल के-पॉप सुपरग्रुप बीटीएस अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है। इस बार भी हर साल की तरह बीटीएस फेस्टा के अवसर पर अपने प्रशंसकों के लिए विशेष सरप्राइज की प्लान बनाई है। इसमें कोई शक नहीं है कि 7 सदस्यीय बैंड के भारत में बड़े पैमाने पर उनके फैन्स हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे दिखाया है कि बीटीएस ग्रुप राधा कैसे ना जले गाने पर डांस कर सभी का दिल जीत रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो क्लिप में बीटीएस बैंड के एक डांस प्रैक्टिस वीडियो से ली गई है। इसी वीडियो के बैकग्राउंड में बजने वाले गाने को आप अच्छे से जानते होंगे, लगान फिल्म का गाना राधा कैसे ना जले यह बज रहा है।
कुछ सेकंड के वीडियो में ही देखा जा सकता है कि बीटीएस बैंड के लोग कोरियोग्राफी कर रहे है। उनके कदमों की चाल भी गाने की लय से मेल खाते हैं, किसी को भी इस वीडियो को देखने के बाद जल्दी से अपने आखों पर भरोसा नहीं होगा। वीडियो ने सभी जगहों पर खूब नाम कमाया है, लेकिन आपको बता दे यह वीडियो गलत है, इसको एडिट किया गया है और उसके बाद सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर यह वायरल हो गया।
काफी अच्छे तरीके से एडिट होने के कारण कोई भी जल्दी से इसको पहचान नहीं सकता है। आपको बता दे राधा कैसे ना जले गाने में आमिर खान और ग्रेसी सिंह हैं। इसे एआर रहमान ने कंपोज किया था और इसे उदित नारायण और आशा भोसले ने गाया था। इस गाने का क्रेज आ भी कम नहीं हुआ है।
वैसे आपको बीटीएस ग्रुप का वो असली वीडियो जरूर देखना चाहिए, जिसमे से एक छोटे से क्लिप को काट कर सभी लोगों को राधा कैसे ना जले बीटीएस ग्रुप के डांस के रूप में दिखाया गया है।