हैवानियत: अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार कर खा लिया दिमाग, अब खोपड़ी को ऐश ट्रे की तरह...! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैवानियत: अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार कर खा लिया दिमाग, अब खोपड़ी को ऐश ट्रे की तरह…!

आगे बताया गया अल्वारो अपनी शादी के एक साल से भी कम समय से अपनी पत्नी को पीट

आपके सामने भी कभी-कभी कुछ ऐसे कहानी आती होगी, जिसको सुनने के बाद आपका भी दिमाग खराब हो जाता होगा। अब हाल ही में एक ऐसी ही कहानी सामने आ रही है जिसको सुनते ही किसी का भी दिल दहल जाएं। मेक्सिको में एक मनोचिकित्सक शैतान का उपासक होने का दावा करता है और अपनी पत्नी को नरभक्षण करता है और महिला का मांस खाता है। हां ये कोई मजाक की बात नहीं है और हम भी कोई मजाक नहीं कर रहे है। 
1689001879 knife
जानकरी के अनुसार शख्स को अपने इस काम पर बिलकुल अफसोस नहीं है। रिपोर्ट में बताएं जानकारी के अनुसार 32 साल के अल्वारो, मेक्सिको के प्यूब्ला के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी मारिया हैं। दोनों ने पिछले साल शादी की थी। मारिया के पिछले रिश्तों से 5 बच्चे हैं। अल्वारो एक घर बनाने वाला मजदुर है और शराब और नशीली दवाओं का आदी है। आगे बताया गया अल्वारो अपनी शादी के एक साल से भी कम समय से अपनी पत्नी को पीट रहा है और परेशान कर रहा है।
1689001888 0 pay newsflash cannibalpuebla 04
ऐसा भी कहा जाता है कि अल्वेरो ने मारिया की बेटियों का यौन शोषण किया। उसकी हरकतों को सहन करने में असमर्थ मारिया की दोनों बेटियां अपनी नानी के घर में रह रही हैं। इस मामले में उसने 29 जून को हैवानियत भरी वारदात को अंजाम दिया। उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक की थैलियों में रख दिया। साथ ही महिला ने मारिया के दिमाग को भी इंसानी मांस की तरह खा लिया है।
1689001894 0 pay newsflash cannibalpuebla 02
उन्होंने अपनी पत्नी की खोपड़ी को सिगरेट की ऐश ट्रे के रूप में भी इस्तेमाल किया। हत्या के दो दिन बाद, उसने मारिया की बेटी को फोन किया और कबूल किया कि उसने उसकी हत्या कर दी है। 2 जुलाई को पुलिस ने गुप्त सूचना पर अल्वारो को गिरफ्तार कर लिया। अल्वारो ने कहा कि उसने शैतान का आदेश मानकर यह हत्या की है। 
1689001904 0 pay newsflash cannibalpuebla 03
अब इस बात के सामने आयते ही जो भी सुन रहा है वो काफी हैरान हो रहा है। कोई भला ऐसे अपनी ही पत्नी के साथ कैसे कर सकता है। ऐसे मामले दिल्ली से भी कुछ महीने पहले ही सामने आई थी जिसमें एक महिला और उसके बेटे ने अपने ही पति की हत्या कर दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।