बर्थडे पर केक ले आए पर मोमबत्ति लाना भूले, लड़को ने कर दिया डिजिटल जुगाड़, यूजर्स बोले 'मेरा देश बदल रहा है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बर्थडे पर केक ले आए पर मोमबत्ति लाना भूले, लड़को ने कर दिया डिजिटल जुगाड़, यूजर्स बोले ‘मेरा देश बदल रहा है’

कुछ हुआ इन लड़कों के साथ जो केक के साथ कैंडल खरीदना भूल गए। अब करे तो क्या

कल्पना कीजिए कि आपके प्रियजन का जन्मदिन हो और आप उसके बर्थडे मनाने के लिए केक लाते हैं, लेकिन आप मोमबत्तियाँ खरीदना भूल जाते है। इस समय आपका अगला कदम क्या होगा? हो सकता है कि आप मोमबत्तियाँ खरीदने के लिए पास की दुकान पर दौड़ें। लेकिन क्या हो जब आपको वहां भी मोमबत्तियाँ न मिले तो आपका मजा किरकिरा हो जायेगा। ऐसा ही कुछ हुआ इन लड़कों के साथ जो केक के साथ कैंडल खरीदना भूल गए। अब करे तो क्या करे तो लड़के तो थे और अपना देश जुगाड़ के लोगों से भरा हुआ है। तो आप भी देखे उनका डिजिटल जुगाड़। 
1679838975 ijhih hn
वायरल वीडियो में जो उन्होंने ने किया जो पूरी तरह से सोच से बाहर है। आपको लग रहा होगा कि उन्होंने मोमबत्तियाँ खरीदी होगी लेकिन नहीं, उन्होंने मोमबत्तियाँ नहीं खरीदीं और ना ही उधार लीं; इसके बजाय, उन्होंने लड़की से डिजिटल मोमबत्तियाँ ‘फूंक कर बुझाई’ और फिर बर्थडे को मनाया। हां, आपने  सही पढ़ा है लड़को ने ऐसा ही किया। समय बदल गया सब चीज भी बदलना चाहिए तो लो फिर बर्थडे मनाने का नया उपाय। 
इंस्टाग्राम यूजर अरिंदम ने इस वीडियो को शेयर किया है। वायरल वीडियो पर टेक्स्ट ओवरले में लिखा है, “पीओवी: आपके पास मोमबत्ती नहीं है”। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने जन्मदिन का केक काटने से पहले एक-एक करके स्मार्टफोन की फ्लैश को फूक मार कर बुझा रही है।
1679838871 ythgfv
वीडियो साझा किए जाने के बाद से, 12 लाख से अधिक बार देखा गया और दो मिलियन से अधिक पसंद किया गया। लोगों ने वीडियो पर अपने विचार साझा करने के लिए वीडियो के कमेंट सेक्शन का भी सहारा लिया। जहां कई लोगों ने कैमरा फ्लैश को ‘डिजिटल कैंडल’ करार दिया, वहीं अन्य लोगों ने इशारा ‘विचारशील’ पाया। एक यूजर लिखता है ‘उन्होंने उसे खुश करने की कोशिश की ❤️यही सच्ची दोस्ती है’। एक ने ये भी जोड़ा “डिजिटल इंडिया #मेरा देश बदल रहा है.. आगे बढ़ रहा है”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।