बड़ा अंतरंगी चोर है भाई ये तो, ताला तोड़ घर में घुस कर सोती हुई महिलाओं के पैर चाटता और...! जानें पूरी खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़ा अंतरंगी चोर है भाई ये तो, ताला तोड़ घर में घुस कर सोती हुई महिलाओं के पैर चाटता और…! जानें पूरी खबर

पुलिस के मुताबिक, वह अक्सर घरों में घुसकर सोती हुई महिलाओं के पैर के साथ छेड़ खानी करता

आप भी सोशल मीडिया यूज करते होंगे तो आपके सामने भी कुछ ऐसी वीडियो या खबर आ जाती होगी, जिसको जानने के बाद आपको काफी हैरानी होती होगी। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और खबर सामने आया है जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है। चोरी की घटना तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन कभी आपने किसी ऐसे चोर के बारे में सुना है।
जो रात के अंधेरे में दूसरों के घर में ताला तोड़कर घुस जाता है और महिलाओं के पैर चाटता  है और पैर को खरोचता है। हां हम मजाक नहीं कर रहे हैं यह खबर बिल्कुल सच्ची है मामला अमेरिका का बताया जा रहा है जहां पर चोर पकड़ाया है अंतरंगी चोर के पकड़े जाने के बाद मामला काफी तेजी से सभी जगहों पर वायरल हो रहा है। 
1691247332 project (53)
अब बताया जा रहा है कि चोर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में है। चोर की पहचान छब्बीस साल के एंथोनी गोंजालेज के रूप मे हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह अक्सर घरों में घुसकर सोती हुई महिलाओं के पैर के साथ छेड़ खानी करता था।जानकारी के अनुसार पिछले महीने एंटनी गलत तरीके से एक रिसॉर्ट में घुस गया और सो रही दो महिलाओं के पैर रगड़ेने लगा।
1691247342 foot massage finishing strokes
दोनों नींद से उठे तो उन्होंने आरोपी को देखा। वह वहां से भाग रहा था।  इस घटना के एक महीने बाद एंटनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोर के ऊपर पहले भी इस तरह में आरोप लगते रहे है। पुलिस के मुताबिक, वह घरों में घुसकर यौन सुख तलाशने की कोशिश कर रहा है। 
1691247358 project (52)
चोर पर पचास हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। वैसे आपने आज तक किसी ऐसी चोरी की घटना के बारे में सुना है जिसको जानने के बाद आपको हंसी भी आती हो और काफी हैरानी भी होती हो अगर सुना है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।