घर में कछुआ रखने के इन फायदों से शायद आजतक भी आप होंगे अनजान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर में कछुआ रखने के इन फायदों से शायद आजतक भी आप होंगे अनजान

कुछआ लाइफ में आने वाली कई तरह की परेशानियों से हमारा बचाव करने में सहायक होता है। साथ

कुछआ लाइफ में आने वाली कई तरह की परेशानियों से हमारा बचाव करने में सहायक होता है। साथ ही यह हमें धन प्राप्ति में भी लाभ पहुंचता है। अगर बात फेंगशुई की करी जाए तो कहा जाता है कि कछुआ इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है। इसी वजह से कहा जाता है कि  अगर कछुए को घर में एक बार रख लिया जाए तो यह हमें हर तरह की परेशानी से मुक्ति दिलाने में हमारी मदद करता है। आप चाहें तो कछुए को अपने घर में पाल भी सकते हैं या फिर फोटो भी घर रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कछुआ आपको और हमें किन मुश्किलों में राहत दिलाता है। 
1578038362 kachua
1.अच्छी नौकरी के लिए
किसी भी व्यक्ति को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है या फिर नौकरी मिलने में मुश्किलें आ रही हैं तो ऐसे में फेंगशुई के हिसाब से घर में कछुआ पालना आपके लिए काफी लक्की साबित होगा। यदि आप कछुआ पाल नहीं सकते तो आप अपने घर कछुए का प्रतीक भी रख सकते हैं। ध्यान रहे आपके लिए पीतल का कछुआ घर में रखना बहुत फायदेमंद साबित होगा। 
1578038240 aa 1566931690
2.धन संबंधी परेशानी के लिए
फेंगशुई के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति धन संबंधी परेशानी से जूझ रहा है तो उसे अपने घर में क्रिस्टल का कछुआ रखना चाहिए। ऐसे में आपकी धन वृद्घि तो होगी ही साथ ही आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकेगा। 
3.शत्रुओं से परेशान
ऐसे लोग जिन्हें बार-बार विरोधियों का सामना करना पड़ रहा है और बहुत सारी कोशिशें करने के बाद भी विरोधी परेशान करना नहीं छोड़ रहा तो ऐसे में आपको घर में कछुआ का प्रतीक उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए। यदि कछुए का प्रतीक न हो तो ऐसे में आप कछुए की फोटो लगा सकते हैं। 
1578038316 unnamed
4.दूर करता है नकारात्मकता
फेंगशुई के अनुसार घर में कछुआ रखन से नकारात्मकता खत्म होती है। इसके  साथ ही कछुआ घर को बुरी नजर से भी बचाता है। इसलिए घर में कछुए या उसका प्रतीक जरूर रखें। क्योंकि ऐसा करने से घर में सुख-शंाति का वास होता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।