सोशल मीडिया के दौर में हर रोज नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं। इंटरनेट पर रोजाना लाखों वीडियोज शेयर किए जाते है जिनमें से कुछ ही ऐसे वीडियोज होते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं और वो उसको रिपोस्ट करने से रोक नहीं पाते हैं। ज्यादातर शादी के अतरंगी वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है, जो लोगों को कभी हंसाते है तो कभी दंग ही कर देता हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी निकल जाएगी। इतना ही नहीं, ये ऐसा वीडियो है, जिसे देखने के बाद आप इसे भूल नहीं पाएंगे।, ये वीडियो एक वेडिंग का है जिसमें कपल शादी करता दिखाई दे रहा है लेकिन तभी ब्राइड को कुछ याद आता है और वो शादी को रोक देती है जिससे वहां मौजूद सब लोग हैरान हो जाते है।
दरअसल, शादी के दौरान जैसे ही दुल्हन को याद आता है कि उसने पूरे कपड़े नहीं है तो वो शादी को रोक देती है और फिर वो अपने पूरे कपड़े पहनती है फिर फादर यानि पादरी से बोलती है कि वो शादी को शुरु करने को बोलती है। दुल्हन की इस हरकत पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं और सबको हंसता देख ब्राइड खुद भी हंसने लगती है। ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखने वाले अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाएंगे।
ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं। वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, कितने अच्छे तरीके से उसने चीजों को हैंडल किया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि कितनी प्यारी है दुल्हन। इस वीडियो को करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है और इतना ही नहीं इसे हजारों बार शेयर भी किया गया है।