आधी-अधूरी ड्रेस में खुद को शादी करता देख घूमा दुल्हन का दिमाग, अचानक शादी रोक करने लगी ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आधी-अधूरी ड्रेस में खुद को शादी करता देख घूमा दुल्हन का दिमाग, अचानक शादी रोक करने लगी ये काम

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी धूम मचा है, जिसमें एक कपल शादी कर रहे होते हैं। ऐसे में

सोशल मीडिया के दौर में हर रोज नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं। इंटरनेट पर रोजाना लाखों वीडियोज शेयर किए जाते है जिनमें से कुछ ही ऐसे वीडियोज होते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं और वो उसको रिपोस्ट करने से रोक नहीं पाते हैं। ज्यादातर शादी के अतरंगी वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है, जो लोगों को कभी हंसाते है तो कभी दंग ही कर देता हैं।
1684655886 342922614 1625717634614913 8442871658195034822 n
इंटरनेट पर वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी निकल जाएगी। इतना ही नहीं, ये ऐसा वीडियो है, जिसे देखने के बाद आप इसे भूल नहीं पाएंगे।, ये वीडियो एक वेडिंग का है जिसमें कपल शादी करता दिखाई दे रहा है लेकिन तभी ब्राइड को कुछ याद आता है और वो शादी को रोक देती है जिससे वहां मौजूद सब लोग हैरान हो जाते है।

दरअसल, शादी के दौरान जैसे ही दुल्हन को याद आता है कि उसने पूरे कपड़े नहीं है तो वो शादी को रोक देती है और फिर वो अपने पूरे कपड़े पहनती है फिर फादर यानि पादरी से बोलती है कि वो शादी को शुरु करने को बोलती है। दुल्हन की इस हरकत पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं और सबको हंसता देख ब्राइड खुद भी हंसने लगती है। ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखने वाले अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाएंगे।
1684656003 screenshot 1
1684656007 screenshot 2
1684656013 screenshot 3
1684656019 screenshot 4
1684656030 screenshot 51684656036 screenshot 6
ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं। वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।  ऐसे में एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, कितने अच्छे तरीके से उसने चीजों को हैंडल किया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि कितनी प्यारी है दुल्हन। इस वीडियो को करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है और इतना ही नहीं इसे हजारों बार शेयर भी किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।