जिस पंडित ने 15 दिन पहले करवाई थी युवती की शादी,दुल्‍हन उसी के साथ फरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिस पंडित ने 15 दिन पहले करवाई थी युवती की शादी,दुल्‍हन उसी के साथ फरार

पूरा देश गुरूवार के दिन यानि 23 मई को चुनाव परिणाम के रंगो में रंगा हुआ था। उसी

पूरा देश गुरूवार के दिन यानि 23 मई को चुनाव परिणाम के रंगो में रंगा हुआ था। उसी दिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बारे में जानकर सभी लोग चौंक गए। राज्य के सिरोंज शहर के टोरी बागरोद दुल्हन शादी के 15 दिन बाद उसी पंडित के  साथ भाग गई जिसने मंडप में उसके फेरे करवाए थे। 

दुल्हन आई थी अपने मायके

कुछ रिपोर्ट के अनुसार सिरोंज के टोरी बागरोद में रहने वाली 21 साल की नई-नवेली दुल्हन गांव में रहने वाले पंडित के साथ फूर हो गई। वह अपनी शादी के बाद मायके आई थी। ये घटना 23 मई की है। दिलचस्प बात ये है कि युवती जिस पंडित के साथ फरार हुई है उसी पंडित ने ठीक 15 दिन पहले यानि 7 मई को मंडप में उसकी शादी करवाई थी। 
1558959193 1507360244 0025

गांव में शादी होने की वजह से सब थे बिजी

इस युवती की शादी बासौदा के आसठ गांव में रहने वाले युवक के साथ संम्पन्न हुई थी। टोरी बागरोद के पंडित विनोद महराज ने दोनों की शादी में फेरे करवाए थे। पंडित विनोद गांव के ही पास मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं। शादी होने के बाद लड़की की विदाई हो गई जब युवती तीन दिन बाद अपने मायके वापस आई थी। इसी बीच जब 23मई के दिन सभी गांव वाले किसी और अन्य शादी में व्यस्त थे तो युवती उसी पंडित विनोद के साथ भाग गई।  
1558959208 shadi 1525675262
बता दें कि इस शादी में भी विनोद को ही फेरे करवाने थे। लेकिन शादी की रस्मों के शुरू होने से पहले वह वहां से गायब हो गए थे। ऐसे में जब पंडित को ढूंढा गया तब वो वहां नहीं मिले। इसी बीच किसी ने वहां मौजूद लोगों को खबर दी थी वह युवती भी अपने घर से गायब है। 
1558959356 screenshot 1

पंडित पहले से ही हैं शादीशुदा,2 बच्चे भी हैं

24 मई शुक्रवार के दिन पंडित और युवती की बहुत ज्यादा तलाश करने के बाद भी जब कुछ नहीं पता चल सका। तो युवती के परिवार वाले और गांव के सरपंच राजेश साहू थाने पहुंचे। पुलिस ने ये पूरा मामला दर्ज करने के बाद अब जांच करनी शुरू कर दी है। इस बीच जो सूचना मिली कि फरार हुए पंडित उर्फ विनोद पहले से ही शादीशुदा हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बच्चे भी हैं। जिस दिन ये घटना हुई उस दिन ये पूरा परिवार वहां से गायब था। गांव वालों का कहना है कि विनोद और नई दुल्हन के बीच 2 साल से अफेयर चल रहा था। 
1558959444 2017 9$largeimg28 sep 2017 021908601
युवती अपने साथ करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवर और 30 हजार रुपए कैश लेकर फरार हुई है जो उसे अपने ससुराल से मिला था। फिलहाल युवती के ससुराल वालों और मायके वालों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया है कि युवती बालिक है  इसलिए सिर्फ गुमशुदगी का ही मामला दर्ज किया गया है। लेकिन पंडित और युवती की तलाश की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।